फोटो गैलरी

Hindi Newsउम्मीदों पर खरा उतरने की चुनौती

उम्मीदों पर खरा उतरने की चुनौती

टॉप 20 नए चेहरे 20 डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे अभिषेक बनर्जी अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस युवा के अध्यक्ष हैं। वह तृणमूल कांग्रेस की साइबर टीम के प्रमुख भी हैं। पर उनकी एक पहचान यह भी...

उम्मीदों पर खरा उतरने की चुनौती
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 21 Apr 2014 03:19 PM
ऐप पर पढ़ें

टॉप 20
नए चेहरे 20
डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे अभिषेक बनर्जी अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस युवा के अध्यक्ष हैं। वह तृणमूल कांग्रेस की साइबर टीम के प्रमुख भी हैं। पर उनकी एक पहचान यह भी है कि वह पार्टी अध्यक्ष व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे हैं। ऐसे में स्वाभाविक ही राजनीति में वंशवाद का सवाल सामने आ जाता है जिसका ममता विरोध करती रही हैं। वंशवाद के आधार पर ही ममता ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देने की संभावना को नकार दिया था। लेकिन अभिषेक के मामले को वह वंशवाद नहीं मानतीं। यह तय है कि अभिषेक के लिए यह चुनाव बुआ की उम्मीदों पर खरा उतरने का इम्तहान है। 
ममता की मानें तो अभिषेक की बचपन से ही सियासत में रुचि रही है और उन्होंने बंगाल में हुए नगर पंचायत और ग्राम पंचायत चुनाव में अहम भूमिका निभाई है। जमीनी स्तर पर काम करके पार्टी में अपनी उपयोगिता साबित की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें