फोटो गैलरी

Hindi Newsजासूसी उपन्यास- घोटालों के सड़क हादसे

जासूसी उपन्यास- घोटालों के सड़क हादसे

मेरे मित्र उस दिन वाकई बहुत गुस्से में थे। पड़ोसी से कोई नई खुंदक हो गई थी। बोले- मन तो करता है कि साले को जहर खिला दूं। मर जाए साला। अब तुम ही बताओ, क्या करूं? मैंने कहा- देखो, कुछ ऐसा करो कि तुम...

जासूसी उपन्यास- घोटालों के सड़क हादसे
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 10 Jul 2015 08:27 PM
ऐप पर पढ़ें

मेरे मित्र उस दिन वाकई बहुत गुस्से में थे। पड़ोसी से कोई नई खुंदक हो गई थी। बोले- मन तो करता है कि साले को जहर खिला दूं। मर जाए साला। अब तुम ही बताओ, क्या करूं? मैंने कहा- देखो, कुछ ऐसा करो कि तुम फंस न जाओ। वह बोले- कहो तो मैगी खिला दूं। मैंने कहा- यह तो अहिंसक हिंसा होगी। ऐसा नहीं हो सकता कि तुम उसे व्यापम घोटाले में फंसा दो? इसमें संदिग्ध मौत निश्चित है। मित्र ने समझा कि मैं मजाक कर रहा हूं। उसने तुरंत मोदी जी की तरह पलटी मार ली और दूसरे मुहल्ले में चला गया। जैसे ऐन वक्त पर कांग्रेस गुमनाम जगह चली जाती है या मौका देखकर प्रधानमंत्री विदेश चले जाते हैं। नजर ओट, तो पहाड़ ओट। अब शोले  की बसंती जब तांगा छोड़ के मर्सिडीज चलाएगी, तो सड़क हादसा होगा ही। सलमान वाली हिट और रन वाली फिल्म में तय नहीं हो पा रहा कि गाड़ी कौन चला रहा था- सलमान या ड्राइवर? पिए हुए कौन था, सलमान या गाड़ी? हो सकता है कि फुटपाथ ही गाड़ी पर चढ़ गया हो? कहानी की मांग पर हीरोइनों को क्या-क्या नहीं करना पड़ता। वैसे भी, तेज रफ्तार के जमाने में सरकार के अलावा सुस्त रफ्तार से कोई नहीं चल सकता।

हिट ऐंड रन, यूज ऐंड थ्रो, अर्न ऐंड इन्जॉय, यह सब तो आधुनिक जीवन शैलियां हैं। दिल्ली के लुटियंस इलाके में एक पढ़ी-लिखी शास्त्रीयता रहती है, जबकि लोकतंत्र की लोक कलाएं रहती हैं टोले में। व्यापम घोटाले में मरने वालों की संख्या 50 तक पहुंचते ही देखना मध्य प्रदेश के चौहान साहब सचिन की तरह बल्ला उठाए दर्शकों का अभिवादन स्वीकारेंगे, जैसे हाफ सेंचुरी मारी हो।
वर्षों पहले एक सड़क हादसा मेरे साथ भी हुआ था। कॉलेज के दिन थे। मैं और वह अपनी-अपनी साइकिलों पर थे, टकरा गए। किताबें गिर गईं। नजरों से हादसे होने लगे। मैंने उसे उसकी किताबें उठाकर दीं। उसने कहा- सॉरी, मैं रांग साइड पर थी। मैंने कहा- हुस्न कभी रांग साइड पर नहीं चलता। मैं आज तक उस हादसे का शिकार हूं, हमारे दोनों बच्चे इसके असंग्दिग्ध गवाह हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें