फोटो गैलरी

Hindi Newsजीवनरक्षक 45 दवाएं गुणवत्ता जांच में फेल

जीवनरक्षक 45 दवाएं गुणवत्ता जांच में फेल

सर्दी, जुकाम, निमोनिया और खून का थक्का जमने जैसे रोगों में कारगर 45 जीवनरक्षक दवाएं गुणवत्ता परीक्षण में बेअसर साबित हुई हैं। इसमें संक्रमण रोकने और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाएं भी शामिल...

जीवनरक्षक 45 दवाएं गुणवत्ता जांच में फेल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 08 Nov 2014 11:25 PM
ऐप पर पढ़ें

सर्दी, जुकाम, निमोनिया और खून का थक्का जमने जैसे रोगों में कारगर 45 जीवनरक्षक दवाएं गुणवत्ता परीक्षण में बेअसर साबित हुई हैं। इसमें संक्रमण रोकने और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाएं भी शामिल हैं।

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) के देशव्यापी अभियान में यह हकीकत सामने आई। सितंबर की इस रिपोर्ट के मुताबिक, पैरासिटामॉल (सीरप, टेबलेट और इजेक्शन), पेनकिलर आईबुप्रोफिन-400, निमोनिया-टौंसिल में कारगर एंटीबायोटिक एमॉक्सीलिन, बुखार के लिए ओफ्लोक्सीसिन जैसी दवाएं शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सभी 45 दवाएं जेनेरिक हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें