फोटो गैलरी

Hindi Newsअफ्रीका को रौंद रचा इतिहास

अफ्रीका को रौंद रचा इतिहास

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया। वर्ल्डकप मुकाबले में अफ्रीका को 130 रनों से अब तक की सबसे करारी शिकस्त देते हुए टीम इंडिया ने इस जीत के लिए 23 साल का...

अफ्रीका को रौंद रचा इतिहास
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 23 Feb 2015 12:15 AM
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया। वर्ल्डकप मुकाबले में अफ्रीका को 130 रनों से अब तक की सबसे करारी शिकस्त देते हुए टीम इंडिया ने इस जीत के लिए 23 साल का इंतजार भी खत्म किया। इससे पहले वर्ल्डकप में भारत द.अफ्रीका को कभी नहीं हरा पाया था।

शिखर धवन ने रखी मजबूत नींव: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में दक्षिण अफ्रिका को 308 रनों का लक्ष्य दिया। भारत को रोहित शर्मा के रूप में शुरुआती झटका लगा। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 137 रनों की उम्दा पारी खेलकर टीम की मजबूत नींव रखी। उनका साथ दिया कोहली (46) और अजिंक्य रहाणे (79) ने।

धारदार गेंदबाजी के आगे अफ्रीकी ढेर: अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रहीं। डिकॉक के जल्दी आउट होने के बाद भारत की धारदार गेंदबाजी के आगे अफ्रीकी बल्लेबाज नहीं टिक पाए। अपनी टीम की ओर से डुप्लेसिस (55) और डिविलियर्स (30) ही गेंदबाजों को चुनौती देते दिखे। अफ्रीकी टीम मात्र 177 रन बनाकर आउट हो गई। भारत की ओर से अश्विन ने तीन, मोहित और शमी ने दो-दो और जडेजा को एक विकेट मिला।

धौनी बोले-हमारा मुकम्मल प्रदर्शन: दक्षिण अफ्रीकी टीम से वर्ल्डकप में कभी नहीं जीत पाने का कलंक धोने के बाद भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि नतीजे से अधिक यह अहम था कि हम खेले कैसे। हमने लगातार दो मैचों में गेंद और बल्ले से बेहतर प्रदर्शन किया है। दक्षिण अफ्रीका अच्छी टीम है लिहाजा यह हमारा मुकम्मल प्रदर्शन था। यह देखना भी सुखद रहा कि टीम ने मैच में रणनीति पर खूब अमल किया।’

ऐसे पलटी बाजी
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स एक शॉट पर दो रन लेने भागे, लेकिन मोहित शर्मा की सटीक थ्रो के चलते वह रन आउट हो गए

‘शिखर’ पर धवन
1. धवन के 137 रन वर्ल्ड कप में द. अफ्रीका के खिलाफ सर्वाधिक
2. सचिन के 2011 में बनाए गए 111 रनों से भी आगे निकले
3. धवन का 7वां शतक, जब भी शिखर ने शतक मारा भारत जीता

ट्विटर पर दिग्गज
शिखर, चक्की का एड्रेस दे दे भाई।
- आमिर खान

पहली बार मैं दर्शकदीर्धा में बैठा और पहली बार भारत ने अफ्रीका को हराया।
- सचिन तेंदुलकर

कुछ रोचक तथ्य
पार्नेल 85 रन देकर वर्ल्डकप में सबसे महंगे अफ्रीकी गेंदबाज
पिछले तीन बार लक्ष्य का पीछा करते हुए ही जीता था अफ्रीका
पिछले तीन वर्ल्डकप में भारत को हराने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका अभी तक चैंपियन नहीं बन पाया है। तीनों बार वह सेमीफाइनल में बाहर हुआ है।

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें