फोटो गैलरी

Hindi Newsनिर्दोषों को आतंकी कहा जा रहा है, मैं धमाकों का जिम्मेदार नहीं: याकूब

निर्दोषों को आतंकी कहा जा रहा है, मैं धमाकों का जिम्मेदार नहीं: याकूब

मुंबई में 1993 के सिलसिलेवार बम विस्फोटों में हाथ होने के लिए जब टाडा अदालत ने 12 सितंबर 2006 को याकूब मेमन को दोषी करार दिया था तब वह गुस्से से फट पड़ा था और उसने कहा था कि निर्दोष लोगों को आतंकवादी...

निर्दोषों को आतंकी कहा जा रहा है, मैं धमाकों का जिम्मेदार नहीं: याकूब
एजेंसीThu, 30 Jul 2015 12:46 PM
ऐप पर पढ़ें

मुंबई में 1993 के सिलसिलेवार बम विस्फोटों में हाथ होने के लिए जब टाडा अदालत ने 12 सितंबर 2006 को याकूब मेमन को दोषी करार दिया था तब वह गुस्से से फट पड़ा था और उसने कहा था कि निर्दोष लोगों को आतंकवादी कहा जा रहा है।

याकूब को आज सुबह फांसी दे दी गई। याकूब ने टाडा अदालत के फैसले को सुनने के बाद कहा था, 13 वर्ष गुजर गए और निर्दोष लोगों को आतंकवादी कहा जा रहा है।

उसने कहा था, हम पर पहले ही आतंकवादी होने का ठप्पा लगाया जा चुका है और हम इसके परिणाम का सामना करेंगे।

इस मामले में फरार टाइगर मेमन के छोटे भाई याकूब ने यह बात तब कही थी जब न्यायाधीश पीडी कोडे ने उसे उसके भाइयों इसा और युसूफ के साथ दोषी ठहराया।

पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंट 53 वर्षीय याकूब अन्य आरोपियों से अलग रहता था लेकिन फैसले के दिन वह अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सका और चिल्लाते हुए कहा कि वह बम धमाकों के लिए जिम्मेदार नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें