फोटो गैलरी

Hindi Newsकेरल में हाल के वर्षों में बाल विवाहों में वृद्धि: यूनिसेफ

केरल में हाल के वर्षों में बाल विवाहों में वृद्धि: यूनिसेफ

यूनिसेफ का कहना है कि भारत के दक्षिणी हिस्से में लैंगिक संतुलन होने के बावजूद हाल के वर्षों में केरल में बाल-विवाह के मामलों में वृद्धि देखी गई है। भारत में यूनिसेफ की बाल सुरक्षा विशेषज्ञ डोरा...

केरल में हाल के वर्षों में बाल विवाहों में वृद्धि: यूनिसेफ
एजेंसीFri, 29 Aug 2014 10:34 AM
ऐप पर पढ़ें

यूनिसेफ का कहना है कि भारत के दक्षिणी हिस्से में लैंगिक संतुलन होने के बावजूद हाल के वर्षों में केरल में बाल-विवाह के मामलों में वृद्धि देखी गई है।

भारत में यूनिसेफ की बाल सुरक्षा विशेषज्ञ डोरा गियूस्टी ने कहा कि भारत के दक्षिणी भाग में अपेक्षाकृत बेहतर लैंगिक संतुलन, बाल विवाह की कम दरों की व्याख्या करता है। लेकिन हाल के कुछ अध्ययनों में इन मामलों में वृद्धि पाई गई है।

डोरा ने कहा कि कुछ समूहों और कुछ वंचित समुदायों में बाल विवाह आम है। कुछ सालों पहले तक केरल में ऐसा नहीं था लेकिन भारत के उत्तरी इलाकों से प्रवास के कारण इसमें :बाल विवाह के मामलों में: वृद्धि देखने को मिली है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें