फोटो गैलरी

Hindi Newsनिठारी कांड: कोली की पुनर्विचार याचिका खारिज

निठारी कांड: कोली की पुनर्विचार याचिका खारिज

नोएडा के कुख्यात निठारी हत्याकांड का दोषी सुरेन्द्र कोली आहिस्ता-आहिस्ता फांसी के फंदे की ओर बढ़ रहा है, क्‍योंकि उच्चतम न्यायालय ने उसकी पुनर्विचार याचिका गुरुवार को खारिज कर दी। पिछले दिनों...

निठारी कांड: कोली की पुनर्विचार याचिका खारिज
एजेंसीThu, 24 Jul 2014 06:12 PM
ऐप पर पढ़ें

नोएडा के कुख्यात निठारी हत्याकांड का दोषी सुरेन्द्र कोली आहिस्ता-आहिस्ता फांसी के फंदे की ओर बढ़ रहा है, क्‍योंकि उच्चतम न्यायालय ने उसकी पुनर्विचार याचिका गुरुवार को खारिज कर दी।

पिछले दिनों राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने कोली एवं विभिन्न मामलोंके पांच अन्य अपराधियों की दया याचिकाएं खारिज कर दी थी। कोली ने शीर्ष अदालत में पुनरीक्षण याचिका दायर की थी, लेकिन उसने याचिका दायर करने में देरी और इसके गुण-दोष के आधार पर आज इसे खारिज कर दिया।

गौरतलब है कि 2005.06 में नोएडा के निठारी गांव के कुछ बच्चों के साथ यौनाचार करके उन्हें मौत के घाट उतारने के मामले में कोली को आरोपी बनाया गया था। कोली को फिलहाल 16 में से चार मामलों में अपराधी ठहराते हुए फांसी की सजा सुनाई गई है। उच्चतम न्यायालय ने फरवरी 2011 में इसकी फांसी की सजा बरकरार रखी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें