फोटो गैलरी

Hindi Newsजम्मू बस हादसा: 16 लोग अभी भी लापता

जम्मू बस हादसा: 16 लोग अभी भी लापता

जम्मू—कश्मीर के राजौरी जिले में करीब एक पखवाड़े पहले 67 यात्रियों के साथ बाढ़ में बह गयी बस के 16 लोगों के बारे में अभी भी कोई सूचना नहीं है। सेना का अनुमान है कि संभवत: ये लोग बह कर सीमापार...

जम्मू बस हादसा: 16 लोग अभी भी लापता
एजेंसीSat, 20 Sep 2014 06:55 PM
ऐप पर पढ़ें

जम्मू—कश्मीर के राजौरी जिले में करीब एक पखवाड़े पहले 67 यात्रियों के साथ बाढ़ में बह गयी बस के 16 लोगों के बारे में अभी भी कोई सूचना नहीं है। सेना का अनुमान है कि संभवत: ये लोग बह कर सीमापार पहुंच गए होंगे।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि कल देर शाम और एक शव बरामद हुआ। अभी तक 51 शव बरामद हो चुके हैं। हालांकि अभी भी 16 लोगों को पता नहीं है। राजौरी जिले के नौशेरा अंचल में चार सितंबर को यह बस गंभीर नदी में बह गयी थी।

16वीं कोर के जनरल अफसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल एच़ क़े सिंह ने सात सितंबर को संवाददाताओं को बताया कि इस बात की संभावना है कि शव बहकर सीमापार पाकिस्तान चले गए हों, क्योंकि एक शव सीमा के पास चेनाब से जुड़ने वाली नहर से बरामद हुआ है।

हादसे में जीवित बचे चार लोगों में बस चालक भी शामिल है। इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जवाबदेही तय करने के लिए जांच चल रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें