फोटो गैलरी

Hindi Newsरक्षा मंत्री ने शुरू किया नौ सेना का आईएमए केंद्र

रक्षा मंत्री ने शुरू किया नौ सेना का आईएमए केंद्र

रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने समुद्री सुरक्षा व्यवस्था को अधिक चाक चौबंद करने तथा मुंबई जैसे हमलों को रोकनों के लिए सूचना प्रबंधन और विश्लेषण केंद्र (आईएमएसी) की आज शुरुआत की।    ...

रक्षा मंत्री ने शुरू किया नौ सेना का आईएमए केंद्र
एजेंसीSun, 23 Nov 2014 02:50 PM
ऐप पर पढ़ें

रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने समुद्री सुरक्षा व्यवस्था को अधिक चाक चौबंद करने तथा मुंबई जैसे हमलों को रोकनों के लिए सूचना प्रबंधन और विश्लेषण केंद्र (आईएमएसी) की आज शुरुआत की।
   
पार्रिकर ने राष्ट्रीय राजधानी के नजदीक गुडगांव में एक समारोह के दौरान इस केंद्र की औपचारिक शुरुआत की। आईएमएसी से तटीय क्षेत्रों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा सकेगी। परियोजना के निर्माण के लिए दो साल पहले 450 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई थी।
     
परियोजना से जुड़े नौ सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह केंद्र नौ सेना में एक ऐसी धमनी की तरह काम करेगा जो तटीय क्षेत्रों की रडार चेन से जुड़ा होगा और वहां होने वाली हर गतिविधि की सूचना उपलब्ध कराएगा। उन्होंने बताया कि नौ सेना इस केंद्र का प्रबंधन देखेगी लेकिन आईएमएसी पूरी तरह से राष्ट्री सुरक्षा ऐजेंसी 'एनएसए' के नियंत्रण में काम करेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें