फोटो गैलरी

Hindi Newsलखनऊ में तीन लोगों की हत्या कर एटीएम का कैश लूटकर भाग निकले बदमाश

लखनऊ में तीन लोगों की हत्या कर एटीएम का कैश लूटकर भाग निकले बदमाश

डालीगंज इलाके में शुक्रवार दोपहर दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने एचडीएफसी बैंक के एटीएम के बाहर खड़े दो गार्डों व एक कर्मचारी की हत्या करके लगभग एक करोड रुपये कैश से भरा बक्सा लूट लिया। कैश वैन के...

लखनऊ में तीन लोगों की हत्या कर एटीएम का कैश लूटकर भाग निकले बदमाश
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 27 Feb 2015 09:01 PM
ऐप पर पढ़ें

डालीगंज इलाके में शुक्रवार दोपहर दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने एचडीएफसी बैंक के एटीएम के बाहर खड़े दो गार्डों व एक कर्मचारी की हत्या करके लगभग एक करोड रुपये कैश से भरा बक्सा लूट लिया। कैश वैन के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ चल रही है, दो अन्य कर्मचारी के घायल होने की सूचना है।

गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर व्यापारी व स्थानीय लोग भौंचक रह गए, बाइक सवार नकाबपोश व असलहों से लैस बदमाश बिना किसी रोकटोक के कैश बॉक्स लूटकर भरे बाजार से आसानी से भाग निकले। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस तफ्तीश में जुटी है।photo1

हसनगंज के चरही के पास एचडीएफसी बैंक का एटीएम है। वहां पर शुक्रवार दिन में कर्मचारी व गार्ड एटीएम मशीन में कैश डालने के लिए पहुंचे थे। उसी दौराना बाइक सवार दो बदमाश हाथों में असलहे लिए हुए वहां पहुंचे। उन लोगों ने बिना समय गवाएं तुरंत ही एटीएम के बाहर खड़े दोनों गार्डों को गोलियों से भून दिया।

बताया जाता है कि एसएमएस सिक्योरिटी कंपनी के गार्ड सीतापुर निवासी अरुण कुमार सिंह (42) व अवनीश कुमार शुक्ला (40) और गोमती नगर विराज खण्ड निवासी कस्टोडियन अनिल मिश्रा (40) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जाकि एटीएम में पहले से तैनात गार्ड आलोक चंद्रा को कैश डालने आए स्टाफ ने बाहर कर दिया था।photo2

बदमाश कैश बॉक्स लूटकर बाइक पर ही असलहा लहराते हुए रामाधीन कॉलेज की ओर भाग निकले। इलाके के लोग दहशत में है। मौके पर पहुंची हसनगंज पुलिस व अन्य अधिकारियों ने तफ्तीश शुरू कर दी है। इलाके में इतनी बड़ी वारदात होने पर लोग दहशत में हैं। पूरे इलाके में दुकानें बंद हो गई हैं। घनी आबादी में इतनी बड़ी वारदात होने पर लोग खुद को सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि बदमाश आसानी से वारदात करके फरार हो गए और पुलिस उन्हें पकड़ भी नहीं सकी। हालांकि पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों व सर्विलांस के जरिए बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है।photo3
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें