फोटो गैलरी

Hindi NewsOROP के समर्थन में उतरीं जनरल वीके सिंह की बेटी

OROP के समर्थन में उतरीं जनरल वीके सिंह की बेटी

पूर्व सेना अध्यक्ष एवं विदेश राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह की बेटी मृणालिनी सिंह भी आज वन रैंक-वन पेंशन (ओआरओपी) की मांग को लेकर पूर्व सैनिकों के धरने में शामिल हुईं। मृणालिनी ने जंतर...

OROP के समर्थन में उतरीं जनरल वीके सिंह की बेटी
एजेंसीSun, 23 Aug 2015 03:35 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व सेना अध्यक्ष एवं विदेश राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह की बेटी मृणालिनी सिंह भी आज वन रैंक-वन पेंशन (ओआरओपी) की मांग को लेकर पूर्व सैनिकों के धरने में शामिल हुईं।

मृणालिनी ने जंतर मंतर पर इस विवादित मुद्दे के त्वरित समाधान की मांग करते हुए कहा, 'मैं यहां पूर्व सैनिकों के मुद्दे को समर्थन देने आई हूं, क्योंकि मैं खुद भी एक पूर्व सैनिक की बेटी हूं। मुझे लगता है कि ओआरओपी को जल्द से जल्द लागू किया जाना चाहिए।'

उन्होंने कहा कि उनके दादाजी भी सैनिक थे, उनके पति भी फौजी हैं और शायद उनका बेटा भी सैनिक ही बने। वह पूर्व सैनिकों का दर्द समझती हैं। उन्होंने कहा, 'मैं आशा करती हूं कि सरकार इस मांग पर जल्द ध्यान देगी। यह अर्से से लंबित मांग है। मैंने अपने पिता के साथ मिलकर इस मुद्दे को उठाया है।'

ओआरओपी की मांग को लेकर पूर्व सैनिक दो महीने से ज्यादा समय से जंतर-मंतर पर बैठे हैं। हालांकि इस मौके पर मृणालिनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास जताते हुए कहा कि मोदी जो कहते हैं, सो करते हैं। ओआरओपी के मुद्दे पर भी वह (प्रधानमंत्री) जल्द फैसला लेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें