फोटो गैलरी

Hindi Newsपाकिस्तान तय करे भारत के साथ दोस्ताना संबंध रखने हैं या नहीं: राजनाथ सिंह

पाकिस्तान तय करे भारत के साथ दोस्ताना संबंध रखने हैं या नहीं: राजनाथ सिंह

पाकिस्तान द्वारा एनएसए स्तर की वार्ता रद्द करने पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को पड़ोसी देश को खरी-खरी सुनाई। राजनाथ ने कहा, 'अगर पाकिस्तान कश्मीर मुद्दा उठाने के लिए इतना ही व्याकुल...

पाकिस्तान तय करे भारत के साथ दोस्ताना संबंध रखने हैं या नहीं: राजनाथ सिंह
एजेंसीSun, 23 Aug 2015 07:45 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान द्वारा एनएसए स्तर की वार्ता रद्द करने पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को पड़ोसी देश को खरी-खरी सुनाई। राजनाथ ने कहा, 'अगर पाकिस्तान कश्मीर मुद्दा उठाने के लिए इतना ही व्याकुल था तो उसने उफा में हुई बातचीत में ऐसा क्यों नहीं किया?' पाक ने शनिवार रात भारत से राष्ट्रीय सलाहकार स्तर की वार्ता रद्द कर दी थी। राजनाथ ने लखनऊ में एक कार्यक्रम से इतर ये बातें कहीं।

कश्मीर मुद्दा एजेंडे में नहीं था
राजनाथ ने पाक पर उफा में पीएम नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ के बीच बनी सहमति वाले एजेंडे से हटने का आरोप लगाया। सिंह ने कहा, 'पिछले महीने जब दोनों देशों के पीएम मिले थे पाक ने तभी यह फैसला क्यों नहीं किया कि कश्मीर मुद्दा एनएसए स्तर की वार्ता में शामिल होगा। तब यह विषय एजेंडे में शामिल ही नहीं था।'

अगली वार्ता पर पाक को फैसला करना है
भविष्य में किसी तरह की वार्ता की संभावना के सवाल पर राजनाथ ने कहा, 'पाकिस्तान से जाकर पूछिए। मैं इसका जवाब कैसे दे सकता हूं। इसका फैसला पाकिस्तान को करना है। जहां तक भारत की बात है तो मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि वह अपने पड़ोसी के साथ अच्छे और सौहार्दपूर्ण रिश्ते रखने के पक्ष में है।'

तीसरा पक्ष मंजूर नहीं
राजनाथ ने कहा, 'बात यह हुई थी कि एनएसए स्तर की वार्ता में कोई तीसरा पक्ष नहीं होगा। केवल एनएसए स्तर की बातचीत होगी।' बता दें कि पाक के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज वार्ता से पहले अलगाववादी नेताओं से मुलाकात पर अड़े हुए थे। इसी कारण वार्ता रद्द करने तक की नौबत आ गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें