फोटो गैलरी

Hindi Newsसहारनपुर में कर्फ्यू में ढील, कोई अप्रिय घटना नहीं

सहारनपुर में कर्फ्यू में ढील, कोई अप्रिय घटना नहीं

दो दिनों से दंगाग्रस्त सहारनपुर के आधे हिस्से में सोमवार को सुबह 10 बजे से कर्फ्यू में ढील दी गई। कर्फ्यू खुलते ही लोगों की भारी भीड़ सड़कों पर निकल आई। लोगों ने रोजमर्रा की जरूरत के सामानों की...

सहारनपुर में कर्फ्यू में ढील, कोई अप्रिय घटना नहीं
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 28 Jul 2014 04:35 PM
ऐप पर पढ़ें

दो दिनों से दंगाग्रस्त सहारनपुर के आधे हिस्से में सोमवार को सुबह 10 बजे से कर्फ्यू में ढील दी गई। कर्फ्यू खुलते ही लोगों की भारी भीड़ सड़कों पर निकल आई। लोगों ने रोजमर्रा की जरूरत के सामानों की खरीदारी को प्राथमिकता दी। किराना की दुकानों पर सबसे ज्यादा भीड़ रही। ताजा सब्जी लेने के लिए भी लोग टूट पड़े।

दंगे के विरोध में सिख समाज ने मेरठ में प्रदर्शन किया। सिखों ने प्रशासन से बलवाइयों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

शहर के चप्पे-चप्पे पर भारी फोर्स तैनात की गई थी। दोपहर 12 बजे तक कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं थी। कर्फ्यू में ढील दोपहर 2 बजे तक जारी रहेगी। सबसे ज्यादा दंगा प्रभावित क्षेत्र पुराने शहर में अंबाला रोड, गुरुद्वारा रोड पर अपराह्न तीन बजे से लेकर शाम सात बजे तक कर्फ्यू में ढील रहेगी। कर्फ्यू में ढील के दौरान शासन स्तर से लगातार निगाह रखी जा रही है। जिलाधिकारी संध्या तिवारी के मुताबिक इसकी समीक्षा कर मंगलवार को कर्फ्यू में ढील के समय पर विचार किया जाएगा।photo1

याद रहे शनिवार को गुरुद्वारे पर लिंटर डालने के विवाद में दो गुट आमने सामने आ गए थे। इसके बाद पुराना शहर हिंसा की चपेट में आ गया था। दर्जनों दुकानें और वाहन फूंक दिए गए थे। हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए। अब तक 38 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। शासन द्वारा दंगा नियंत्रण के लिए भेजे गए विशेष अधिकारी आईएएस भुवनेश कुमार और डीआईजी एटीएस दीपक रतन, आईजी जोन मेरठ आलोक शर्मा सहारनपुर में ही कैंप किए हुए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें