फोटो गैलरी

Hindi News'सरकार भेदभावपूर्ण बयानों का समर्थन नहीं करती'

'सरकार भेदभावपूर्ण बयानों का समर्थन नहीं करती'

केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह ऐसे किसी भी बयान का समर्थन नहीं करेगी जो देश के लोगों के बीच भेदभाव पैदा करे। लोकसभा में शून्यकाल के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "हम सदन...

'सरकार भेदभावपूर्ण बयानों का समर्थन नहीं करती'
एजेंसीTue, 21 Apr 2015 05:50 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह ऐसे किसी भी बयान का समर्थन नहीं करेगी जो देश के लोगों के बीच भेदभाव पैदा करे।

लोकसभा में शून्यकाल के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "हम सदन के बाहर अथवा भीतर ऐसे किसी भी बयान का समर्थन नहीं करते जो कि जाति, संप्रदाय और धर्म के आधार पर भेदभाव को बढ़ावा देता हो।"

केरल से कांग्रेस सांसद एम.आई. शानवाज ने इस मामले को सदन में उठाया। वह शिवसेना के एक सांसद द्वारा वोट बैंक की राजनीति रोकने के लिए मुस्लिम समुदाय का मताधिकार छीनने वाली बात को सदन के ध्यान में लाना चाहते थे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद साक्षी महाराज ने भी शिवसेना सांसद संजय राउत के बयान का समर्थन करते हुए परिवार नियोजन पर एक सख्त कानून की मांग की थी। उन्होंने कहा था जो लोग इस कानून का पालन न करें, उनसे उनका मताधिकार छीन लेना चाहिए।

लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सत्ताधारी भाजपा के सदस्यों पर सांप्रदायिक बयान देने का आरोप लगाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें