फोटो गैलरी

Hindi Newsजानिए आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा की 10 खास बातें

जानिए आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा की 10 खास बातें

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की आज जारी द्वैमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा की मुख्य बातें इस प्रकार हैं: 1. अल्पकालिक ऋण पर ब्याज दर (रेपो दर) 8 प्रतिशत पर अपरिवर्तित। 2. आरक्षित नकदी अनुपात (सीआरआर) 4...

जानिए आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा की 10 खास बातें
एजेंसीTue, 30 Sep 2014 02:36 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की आज जारी द्वैमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा की मुख्य बातें इस प्रकार हैं:

1. अल्पकालिक ऋण पर ब्याज दर (रेपो दर) 8 प्रतिशत पर अपरिवर्तित।

2. आरक्षित नकदी अनुपात (सीआरआर) 4 प्रतिशत पर अपरिवर्तित।

3. सांविधिक नकदी अनुपात (एसएलआर) 22 प्रतिशत पर बरकरार।

4. जीडीपी वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में 5.5 प्रतिशत रहने का अनुमान।

5. पहली तिमाही की आर्थिक वृद्धि की दर में तेजी हो सकता है दूसरी और तीसरी तिमाही में न दिखे।

6. चौथी तिमाही की संभावनाएं आशाजनक लगती है।

7. खुदरा मुद्रास्फीति के लिए जनवरी 2015 तक आठ प्रतिशत और जनवरी 2016 तक 6 प्रतिशत का लक्ष्य।

8. निर्यात ऋण पुनर्वित्तीकरण (ईसीआर) के तहत नकदी की सुविधा 32 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत की गई।

9. छोटे और भुगतान बैंकों के लाइसेंस के बारे में दिशानिर्देश नवंबर के अंत तक।

10. मौद्रिक नीति की अगली द्वैमासिक समीक्षा 2 दिसंबर को।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें