फोटो गैलरी

Hindi Newsजब मोदी को हाथ पकड़कर मंच पर लाए दिग्विजय सिंह

जब मोदी को हाथ पकड़कर मंच पर लाए दिग्विजय सिंह

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह की शादी के रिसेप्शन में आशीर्वाद देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे। उनके पहुंचने पर खुद दिग्विजय सिंह ने उनका स्वागत...

जब मोदी को हाथ पकड़कर मंच पर लाए दिग्विजय सिंह
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 23 May 2015 01:37 PM
ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह की शादी के रिसेप्शन में आशीर्वाद देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे। उनके पहुंचने पर खुद दिग्विजय सिंह ने उनका स्वागत किया और हाथ पकड़कर मंच तक ले गए। पीएम मोदी करीब 10 मिनट तक इस कार्यक्रम शामिल हुए। इस दौरान माहौल काफी खुशनुमा रहा और ठहाके लगते रहे। मंच पर पहुंचने पर दिग्विजय सिंह के बेटे और उनकी बहू ने पीएम मोदी के पैर छुए और आशीर्वाद लिया। इस बीच तमाम लोग पीएम मोदी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए मशक्कत करते रहे।photo1

जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां से निकले, उसके 10 मिनट बाद ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कार्यक्रम में पहुंचे। मंगलवार को जयवर्धन बिहार के पश्चिमी चंपारण स्थित डुमरिया के पूर्व राजघराने की सृजाम्या के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। दिल्ली के होटल अशोका में आयोजित रिसेप्शन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, आरजेडी प्रमुख लालू यादव, सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव, जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव, लालकृष्ण आडवाणी, अमर सिंह समेत कई हस्तियां वर-वधू को बधाई देने पहुंचीं। उद्योगपति गौतम अडानी और अनिल अंबानी भी कार्यक्रम में पहुंचे।photo2

रिसेप्शन में कांग्रेस के तमाम नेता पहुंचे। इसमें लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, पी चिदम्बरम, कमलनाथ, अंबिका सोनी, शीला दीक्षित, कपिल सिब्बल, सुशील कुमार शिंदे, शकील अहमद, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज बब्बर, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, जनार्दन दिवेदी, सचिन पायलट, अशोक गहलोत, शिवराज पाटिल, सुरेश कलमाडी, प्रमोदी तिवारी शामिल थे। एनडीए सरकार के कई मंत्री भी रिसेप्शन में पहुंचे थे।photo3

photo4

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें