फोटो गैलरी

Hindi Newsदिल्ली में कैश वैन ड्राइवर 22 करोड़ लेकर फरार

दिल्ली में कैश वैन ड्राइवर 22 करोड़ लेकर फरार

गोविंदपुरी इलाके से गुरुवार को कैश वैन का ड्राइवर ही पैसे लेकर चंपत हो गया। बैंक अधिकारियों और सिक्योरिटी कंपनी का दावा है कि वैन में 22 करोड़ रुपये रखे हुए थे। पुलिस को उन्होंने दस करोड़ रुपये की...

दिल्ली में कैश वैन ड्राइवर 22 करोड़ लेकर फरार
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 26 Nov 2015 11:49 PM
ऐप पर पढ़ें

गोविंदपुरी इलाके से गुरुवार को कैश वैन का ड्राइवर ही पैसे लेकर चंपत हो गया। बैंक अधिकारियों और सिक्योरिटी कंपनी का दावा है कि वैन में 22 करोड़ रुपये रखे हुए थे। पुलिस को उन्होंने दस करोड़ रुपये की रसीद भी सौंपी है।

पुलिस ने अमानत में खयानत का केस दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। वह इलाहाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है और आठवीं कक्षा तक पढ़ा है। पुलिस ने बताया, सिक्योरिटी इंटेलीजेंस सर्विस नामक कंपनी विभिन्न बैंकों के रुपये एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का काम करती है।

गुरुवार दोपहर विकासपुरी स्थित एक्सिस बैंक से ड्राइवर और गार्ड चार कैश वैन में 38 करोड़ रुपये लेकर अलग-अलग शाखाओं के लिए निकले थे। इनमें से एक वैन में 22 करोड़ रुपये रखे हुए थे। यह वैन ओखला जा रही थी। इसमें ड्राइवर प्रदीप शुक्ला और गार्ड विजय कुमार थे। वैन जब श्रीनिवासपुरी लालबत्ती पर पहुंची तो गार्ड लघुशंका के लिए नीचे उतरा। ड्राइवर ने गार्ड से कहा कि वह गाड़ी घुमाकर ला रहा है। मगर वह वैन लेकर फरार हो गया।

काफी देर जब ड्राइवर नहीं आया तो गार्ड ने इसकी जानकारी ओखला स्थित शाखा में दी। मामले की शिकायत पुलिस से की गई। उन्होंने जब जीपीएस की मदद से इस कैश वैन की लोकेशन देखी तो वह गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन के पास थी। वहां वैन उन्हें लावारिस हालत में मिली। उसके अंदर नौ बक्सों में रखे रुपये नदारद थे। पुलिस ने आरोपी को तलाशने के लिए दिल्ली के सभी बॉर्डर सील कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें