फोटो गैलरी

Hindi Newsमंगल बना अमंगल, यूपी में भीषण दुर्घटना में 11 की मौत

मंगल बना अमंगल, यूपी में भीषण दुर्घटना में 11 की मौत

मंगलवार को सुबह-सवेरे अमंगल की छाया ने दर्दनाक हादसे को अंजाम दे डाला। मथुरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग-2 के यूपी-हरियाणा बार्डर पर सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक में दूसरे ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर...

मंगल बना अमंगल, यूपी में भीषण दुर्घटना में 11 की मौत
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 23 Sep 2014 01:59 PM
ऐप पर पढ़ें

मंगलवार को सुबह-सवेरे अमंगल की छाया ने दर्दनाक हादसे को अंजाम दे डाला। मथुरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग-2 के यूपी-हरियाणा बार्डर पर सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक में दूसरे ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। भीषण हादसे में ट्रक में सो रहे 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों में दो महिलाएं और एक बच्चा भी है, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। दुर्घटना इतनी जर्बदस्त थी कि शवों की हालत बेहद खराब हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी बीचंद्रकला व एसएसपी मंजिल सैनी जिला अस्पताल पहुंच गईं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हादसे में मारे गए लोगों को दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।

फर्रुखाबाद, एटा व मैनपुरी के अलग-अलग गांवों में रहने वाले करीब तीन दर्जन महिला पुरुष राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ के पीलीबंगा गांव में ईंट भट्टे पर काम करने जा रहे थे। इन सभी मजदूरों को ठेकेदार विनोद पुत्र फौजदार निवासी ग्राम चांदपुर थाना कम्फिल कायमगंज फर्रुखाबाद अपने भतीजे गिरीश के साथ लेकर जा रहा था। सभी मजदूर कैंटर में सवार थे।

रात करीब दो बजे यूपी-हरियाणा के कोटवन बार्डरके निकट कैंटर खराब हो गया। चालक ने उसे सड़क किनारे खड़ा कर दिया। कैंटर में सवार मजदूर उसके नीचे व ऊपर सो गए। तड़के करीब साढ़े चार बजे तेज गति से आ रहे कन्टेनर के चालक ने कैंटर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कैंटर के नीचे सो रहे लोगों को बचाव का भी मौका नहीं मिला।

दुर्घटना के बाद दोनों वाहन पलट गए। दुर्घटना में दो महिलाओं व एक बच्चे सहित 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। चार महिलाओं सहित नौ लोग घायल हो गए। घायलों में एक महिला सहित तीन लोगों को गंभीर हालत में इलाज के लिए आगरा भेजा गया है। जिले की पुलिस के आला अधिकारी घटना स्थल परपहुंच गए। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर मौकेसे फरार हो गए। जिस ट्रक ने टक्कर मारी उसमें कोयला भरा था। किसी बवाल या हंगामे की आशंका के चलते भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है। पुलिस फरार ड्राइवर और ट्रक के मालिक का पता लगा रही है। 

कोसी सड़क हादसे में मरने वालों के नाम
1- जितेन्द्र पुत्र मुमराज उम्र 20 वर्ष निवासी चितगांव थाना कम्फिल फर्रुखाबाद
2- नहार सिंह पुत्र अज्ञात उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम रघुकरी थाना कम्फिल फर्रुखाबाद
3- अजय पाल पुत्र बाबूराम उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम चांदपुर फर्रुखाबाद
4- मोहरपाल पुत्र रामवीर उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम छबुआपट्टी थाना शमशाबाद फर्रुखाबाद
5- ओमेन्द्र पुत्र अजयपाल उम्र 16 वर्ष निवासी चांदपुर फर्रुखाबाद
6- मीना पत्नी प्रेमचंद उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम झकरई अलीगंज एटा
7- अनिल पुत्र मानसिंह उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम झकरई अलीगंज एटा
8- रूपा पत्नी अनिल उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम झकरई अलीगंज एटा
9- सुशील पुत्र संतोष उम्र 8 माह निवासी ग्राम झकरई अलीगंज एटा
10- उमर पुत्र बदलू निवासी मीठा गांव थानाहथीन मेवात
11- मकसूद पुत्र इस्माइल निवासी ओटगांव थानाहथीन मेवात

दुर्घटना में घायल
1- नन्हेमल पुत्र तोताराम निवासी ग्राम चांदपुर थाना कम्फिल फर्रुखाबाद
2- संजू पुत्र उमेश निवासी ग्राम चांदपुर थाना कम्फिल फर्रुखाबाद
3- नीलम पत्नी उमेश निवासी ग्रामचांदपुर थाना कम्फिल फर्रुखाबाद
4- उमेश पुत्र रामसिंह निवासी ग्राम चांदपुरथाना कम्फिल फर्रुखाबाद
5- साधना पत्नी संतोष निवासी ग्राम अमीनपुर थाना बरनाहल मैनपुरी
6- प्रेमचन्द पुत्र ज्ञानसिंह निवासी ग्राम हाजीपुर थाना घिरोर मैनपुरी
7- दिनेश पुत्र खेतपाल निवासी ग्राम जकरई थाना अलीगंज एटा
8- मीरा पत्नी गिरीश निवासी ग्राम चांदपुर थाना अलीगंज एटा
9- मीरा पत्नी अजय निवासी ग्राम चांदपुरथाना अलीगंज एटा। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें