फोटो गैलरी

Hindi Newsमगध यूनिवर्सिटी का 766 करोड़ का बजट पास

मगध यूनिवर्सिटी का 766 करोड़ का बजट पास

रविवार को संपन्न हुई सिंडिकेट बैठक में वित्तीय वर्ष 2015-16 का मगध विश्वविद्यालय के लिए 766 करोड़ 98 लाख 10 हजार 746 रुपये का घाटे का बजट ध्वनिमत से पारित किया गया। बजट में 658 करोड़ 22 लाख 46 हजार...

मगध यूनिवर्सिटी का 766 करोड़ का बजट पास
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 29 Mar 2015 10:25 PM
ऐप पर पढ़ें

रविवार को संपन्न हुई सिंडिकेट बैठक में वित्तीय वर्ष 2015-16 का मगध विश्वविद्यालय के लिए 766 करोड़ 98 लाख 10 हजार 746 रुपये का घाटे का बजट ध्वनिमत से पारित किया गया।

बजट में 658 करोड़ 22 लाख 46 हजार 966 रुपये का घाटा दर्शाते हुए राज्य सरकार से इसकी भरपाई की अपेक्षा की गई है। 108 करोड़ 75 लाख 63 हजार 780 रुपये का आय बजट में दर्शाया गया है, जो विश्वविद्यालय को आंतरिक स्रोत से प्राप्त होता है। इसकी जानकारी सीसीडीसी डॉ़ संजय कुमार तिवारी ने दी।

वेतन मद में 13 फीसदी वृद्धि के साथ 393 करोड़ 67 लाख 21 हजार 657 रुपये का उपबंध किया गया है, जबकि पिछले 2014-15 के बजट में यह राशि 401 करोड़ 5 लाख 576 रुपये की थी। शिक्षकों व कर्मियो की बड़ी संख्या में सेवानिवृत्ति के कारण वेतन मद की राशि घट गई, जबकि पेंशन मद में यह राशि पिछले वित्तीय वर्ष में 186 करोड़ 25 लाख 50 हजार 174 रुपये से बढ़कर वर्तमान वित्तीय वर्ष में 264 करोड़ 61 लाख 73 हजार 780 रुपये हो गई।

एकेडमिक काउंसिल तथा एफिलिएशन कमेटी द्वारा अनुशंसित किए गए 17 मुद्दों पर भी सिंडिकेट ने स्वीकृति की मुहर लगाई। बैठक की अध्यक्षता वीसी प्रो. एम इश्तियाक ने की। बैठक में मानव संसाधन विकास विभाग के निदेशक एसएम करीम, राज्य सरकार के प्रतिनिधि नीरज कुमार, चन्द्रेश्वर चन्द्रवंशी, उषा सिन्हा, गवर्नर के प्रतिनिधि अवधेश कुमार सिंह, डा़ बबन सिंह, डा सोमनाथ प्रसाद, डॉ. शिवाधार शर्मा, रजिस्ट्रार डा डीके यादव, वित्त पदाधिकारी देवेश कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे।

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें