फोटो गैलरी

Hindi Newsकेजरीवाल आप के संकट से 'बेहद' दुखी

केजरीवाल आप के संकट से 'बेहद' दुखी

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि उन्हें पार्टी के अंदर खुलेआम चल रहे संग्राम से बहुत दुख हुआ है। केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा कि वह लोगों...

केजरीवाल आप के संकट से 'बेहद' दुखी
एजेंसीThu, 12 Mar 2015 05:28 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि उन्हें पार्टी के अंदर खुलेआम चल रहे संग्राम से बहुत दुख हुआ है।

केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा कि वह लोगों के भरोसे को नहीं टूटने देंगे।

उन्होंने कहा, ''पार्टी में जो कुछ भी हो रहा है, उससे मैं बहुत दुखी और आहत हूं। यह दिल्ली के लोगों के हम पर किए गए भरोसे के साथ धोखा है।''

केजरीवाल ने लिखा, ''मैं इस गंदे झगड़े में नहीं पडूंगा। मैं दिल्ली में सरकार चलाने पर ध्यान दूंगा। जनता के भरोसे को किसी भी हालत में टूटने नहीं दूंगा।''

दिल्ली विधानसभा चुनावों में 70 में से 67 सीटें जीतकर सत्ता में आने के एक माह से भी कम समय में ही आप दो फाड़ हो गई है। एक ओर पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण हैं, तो दूसरी ओर केजरीवाल समर्थक हैं।

पिछले कई दिनों से आप में दरार की खबरें आ रही हैं। योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने संयुक्त रूप से एक पत्र लिखकर पार्टी के 'व्यक्ति केंद्रित' होने का आरोप लगाते हुए इस पर सवाल उठाए हैं और इसकी आलोचना की है, जो मीडिया में लीक हो गई।

प्रशांत भूषण के पिता व अग्रणी वकील शांति भूषण ने अपने बेटे के साथ-साथ आप नेता योगेंद्र यादव से पार्टी में संघर्षविराम और केजरीवाल का समर्थन करने की भी अपील की है

आप ने आतंरिक कलह बढ़ती देख सोमवार को संकेत दिया था कि पार्टी की बुधवार को होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में केजरीवाल को चुनौती देने वाले इन दोनों नेताओं के खिलाफ 'सख्त' कदम उठाए जा सकते हैं।

प्रशांत भूषण ने कहा कि वह पूर्व प्रतिबद्धताओं की वजह से कार्यकारिणी की बैठक में शामिल नहीं होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें