फोटो गैलरी

Hindi Newsआंध्र प्रदेश: भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

आंध्र प्रदेश: भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

पुलिस ने 5,000 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर सहित भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया और तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले की है। पुलिस ने आज बताया कि बेतमचेरला और...

आंध्र प्रदेश: भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
एजेंसीTue, 03 Mar 2015 07:21 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस ने 5,000 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर सहित भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया और तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले की है।

पुलिस ने आज बताया कि बेतमचेरला और कुरनूल शहर से 5,000 डेटोनेटर के अलावा 1,249 जिलेटीन की छड़ें, 500 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट और 370 मीटर फ्यूज तार जब्त किया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया खुफिया सूचना के आधार पर, पुलिस ने कल देर रात एक चार पहिया वाहन को रोका और उसमें कुछ विस्फोटक मिला जिसे तीन व्यक्ति कथित तौर पर ले जा रहे थे। इन लोगों की पहचान एस रेडडी, लिंगैया और श्रीनिवासुलु के रूप में की गयी है।

बेटमचेरला थाना के इंस्पेक्टर सुब्रमण्यम ने बताया कि पूछताछ के दौरान तीनों ने कुरनूल शहर में अवैध तरीके से विस्फोटक रखने की बात स्वीकार की। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने बाकी विस्फोटक जब्त कर लिया।

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें