फोटो गैलरी

Hindi Newsगडकरी के आवास पर जासूसी की खबरें बेबुनियाद: गृह मंत्री

गडकरी के आवास पर जासूसी की खबरें बेबुनियाद: गृह मंत्री

सरकार ने आज इस खबर को पूरी तरह से बेबुनियाद और निराधार बताया कि सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के आवास पर कोई जासूसी उपकरण मिला है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा और राज्यसभा में कांग्रेस सहित कई...

गडकरी के आवास पर जासूसी की खबरें बेबुनियाद: गृह मंत्री
एजेंसीWed, 30 Jul 2014 05:54 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकार ने आज इस खबर को पूरी तरह से बेबुनियाद और निराधार बताया कि सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के आवास पर कोई जासूसी उपकरण मिला है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा और राज्यसभा में कांग्रेस सहित कई दलों द्वारा इस मुद्दे को उठाए जाने पर दोनों सदनों में दिए गए बयान में इन खबरों को गलत बताया कि गडकरी के आवास पर जासूसी के लिए कोई उपकरण लगाया गया है या ऐसा कोई उपकरण मिला है।

उन्होंने लोकसभा में गडकरी की उपस्थिति में कहा कि मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि जो खबर छपी है, वह पूरी तरह से बेबुनियाद और निराधार है जिसमें नितिनजी के बेडरूम में बातों को सुनने वाला उच्च क्षमता का उपकरण लगाये जाने की बात कही गई। राजनाथ ने कहा कि नितिन गडकरी ने खुद इस बात का खंडन किया है, ऐसे में इसे ज्यादा महत्व न दें। 

इससे पहले गडकरी ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं द्वारा इस विवाद के बारे में पूछे जाने पर कहा कि  जो कुछ भी लिखा गया, वह गलत और आधारहीन है। लोकसभा में इस मुद्दे को सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने और राज्यसभा में आनंद शर्मा ने उठाया। उच्च सदन में इसे लेकर काफी हंगामा भी हुआ जिसे लेकर सदन की बैठक दो बार स्थगित करनी पड़ी।

खडगे ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि समाचारपत्रों में यह बात आई है कि सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के घर में जासूसी उपकरण मिले हैं। इस बारे में गडकरी के साथ गृह मंत्री ने भी सफाई दी है कि ऐसी कोई चीज नहीं है।

उन्होंने कहा कि हम सरकार से पूछना चाहते हैं कि ऐसे कितने उपकरण हैं जिनसे जासूसी चल रही है। गुजरात में 29 हजार लोगों की जासूसी की बात सामने आई थी। ऐसे में कितने मंत्रियों, सांसदों और अधिकारियों के फोन टैप किये जा रहे है। इसका पूरा विवरण दिया जाए। इस बारे में प्रधानमंत्री या गृह मंत्री बयान दें ताकि देशवासियों को पूरी जानकारी मिल सके।

राज्यसभा में कांग्रेस के आनंद शर्मा ने कहा कि विपक्ष के तत्कालीन नेता और अब सदन के नेता अरुण जेटली के कथित तौर पर फोन कॉल अनधिकत तरीके से रिकॉर्ड किए जाने का मुद्दा इसी सदन में उठा था और उस पर चर्चा की गई थी। अब वर्तमान केंद्रीय मंत्री की निगरानी किए जाने की खबरें हैं। यह मुद्दा बेहद गंभीर है और उस पर सदन में चर्चा की जानी चाहिए।

उच्च सदन में वित्त मंत्री और रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि कल्पना और हकीकत में बहुत अंतर होता है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में कहा कि मीडिया की इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के शयनकक्ष में उच्च क्षमता वाला श्रवण उपकरण पाया गया है। उन्होंने कहा कि खुद गडकरी इन खबरों को बेबुनियाद और तथ्यात्मक रूप से गलत बता चुके हैं। सिंह ने कहा कि इस संबंध में गडकरी ने या किसी और ने कोई शिकायत भी दर्ज नहीं कराई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें