फोटो गैलरी

Hindi Newsदिवाली पर आखिरी मेट्रो रात 10 बजे चलेगी

दिवाली पर आखिरी मेट्रो रात 10 बजे चलेगी

दिवाली पर बड़ी संख्या में यात्रियों के आवागमन का पूर्वानुमान लगाते हुए दिल्ली मेट्रो ने गुरुवार को आखिरी मेट्रो सेवा का समय रात 10 बजे कर दिया है जो पहले आठ बजे तय किया गया था। कार्यकारी निदेशक...

दिवाली पर आखिरी मेट्रो रात 10 बजे चलेगी
एजेंसीWed, 22 Oct 2014 04:04 PM
ऐप पर पढ़ें

दिवाली पर बड़ी संख्या में यात्रियों के आवागमन का पूर्वानुमान लगाते हुए दिल्ली मेट्रो ने गुरुवार को आखिरी मेट्रो सेवा का समय रात 10 बजे कर दिया है जो पहले आठ बजे तय किया गया था। कार्यकारी निदेशक (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन्स) अनुज दयाल ने बताया, डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने व्यापक जनहित को देखते हुए दिवाली पर अंतिम मेट्रो ट्रेन सेवा का समय पहले निर्धारित रात आठ बजे से बदलकर रात 10 बजे करने का फैसला किया है।

कल सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों से आखिरी ट्रेन रात 10 बजे चलेगी। इन स्टेशनों में दिलशाद गार्डन, रिठाला, जहांगीरपुरी, हुडा सिटी सेंटर, नोएडा सिटी सेंटर, द्वारका सेक्टर-21, वैशाली, कीर्ति नगर, इंद्रलोक, मुंडका, केंद्रीय सचिवालय, मंडी हाउस, बदरपुर और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के दिल्ली तथा द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन हैं। दिवाली पर बाकी दिन मेट्रो सेवा रोजाना की तरह चलेगी और सुबह छह बजे से शुरू हो जाएगी। रात आठ से 10 बजे तक ट्रेनें आधे-आधे घंटे के अंतर से चलेंगी। सामान्य दिनों में सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों से आखिरी ट्रेन रात 11 बजे चलती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें