फोटो गैलरी

Hindi Newsजुलाना से ढुल विजयी

जुलाना से ढुल विजयी

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव में मतों की गणना का कार्य शांतिपूर्वक एवं व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हुआ। जुलाना विधानसभा...

जुलाना से ढुल विजयी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 19 Oct 2014 07:37 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव में मतों की गणना का कार्य शांतिपूर्वक एवं व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हुआ। जुलाना विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नैशनल लोकदल के प्रत्याशी परमेन्द्र सिंह ढुल विजयी रहे। जींद विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नैशनल लोकदल के हरिचंद मिढ़ा तथा नरवाना विधानसभा क्षेत्र से इंडियन लोकदल के प्रत्याशी पिरथी नम्बरदार ने जीत दर्ज की। उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की प्रत्याशी प्रेमलता ने जीत हासिल की। उन्होने बताया कि सफीदों विधानसभा क्षेत्र का परिणाम घोषित किया जाना बाकी है।

उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र से जीतीं बीजेपी प्रत्याशी प्रेमलता
प्रदेश की सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी प्रेमलता ने आईएनएलडी के सांसद दुष्यंत चौटाला को कड़ी मात देते हुए जीत हासिल की है। उन्होंने दुष्यंत चौटाला को 748क् वोटों से हराया। यहां से प्रेमलता को कुल 79674 वोट मिले जबकि दुष्यंत चौटाला को 72194 वोटों से ही संतोष करना पड़ा। यहां से बसपा के रणधीर सिंह को 3112 वोट मिले जबकि कांग्रेस के भाग सिंह छात्तर को 1838 वोट ही मिल पाए। उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र से हरियाणा जनहित कांग्रेस के बीजेंद्र कुमार को 974, हरियाणा लोकहित पार्टी के सुरेंद्र को 728, निर्दलीय दिलबाग सिंह को 639, कम्यूनिस्ट पार्टी के इंद्र दत्त को 612, मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के जोधा को 586, निर्दलीय बलवान सिंह को 571 , राष्ट्रीय आर्य राज सभा के राकेश को 34क्, समाजवादी पार्टी के जगरुप सिंह को 295, राष्ट्रीय सहारा पार्टी के अमित को 1क्2, समस्त भारतीय पार्टी के अनूप कुमार को 83 वोट मिले। यहां से 268 लोगों ने सभी प्रत्याशियों को नकारते हुए नोटा का बटन दबाया। इनेलो के दुष्यंत चौटाला को छोड़कर उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र से सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई।

जींद से जीते आईएनएलडी प्रत्याशी डॉ. हरिचंद मिढ़ा
जींद विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल लोकदल के डॉ. हरिचंद मिढ़ा ने फिर से जीत दर्ज की है। उन्होंने बीजेपी के सुरेंद्र सिंह बरवाला को 2257 वोटों के अंतर से कड़ी टक्कर दी है। यहां से डॉ. हरिचंद मिढ़ा को 31631 वोट मिले। बीजेपी के सुरेंद्र सिंह बरवाला को 29374 वोट मिले। इसी प्रकार से कांग्रेस के प्रमोद सहवाग को 15267 वोट मिले। बीएसपी के सुधीर गौतम को 13225 वोट मिले और एचजेसी के रमेश कुमार सैनी को 12246 वोट मिले। कंडेला खाप के प्रत्याशी टेकराम कंडेला को 11223 वोट तथा निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व मंत्री बृजमोहन सिंगला को 4293 वोट ही मिल पाए। जींद विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के सुरेंद्र सिंह बरवाला को छोड़कर सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। यहां से कम्यूनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी कामरेड रमेश चंद्र को 1057 वोट मिले। जींद विधानसभा क्षेत्र से हरियाणा लोकहित पार्टी के डॉ. डीपी जैन को मात्र 859 वोट ही मिल पाए जबकि समस्त भारतीय पार्टी के विजयपाल मघान को 537 वोट मिले।  यहां निर्दलीय सुरेंद्र सिंह वाल्मीकि को 438, राष्ट्रीय आर्य राज सभा के प्रत्याशी आर्य सुरेंद्र सैनी को 301, निर्दलीय सतपाल को 259, कल्याणकारी जनतांत्रिक पार्टी के सतपाल को 204, निर्दलीय पवन कुमार को 144, निर्दलीय अश्विनी को 132, निर्दलीय प्रभाती राम को 86 वोट मिले। जींद से 439 लोगों ने नोटा का बटन दबाकर सभी प्रत्याशियों को नकार दिया।

नरवाना से जीते आईएनएलडी प्रत्याशी पृथ्वी सिंह नंबरदार
नरवाना विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल लोकदल के पृथ्वी सिंह नंबरदार ने बीजेपी की संतोष रानी को 9152 मतों के अंतर से पराजित किया। पृथ्वी सिंह नंबरदार को कुल 72166 मत मिले तो बीजेपी की संतोष रानी को 63014 मत मिले। तीसरे नंबर पर कांग्रेस की उम्मीदवार विद्या रानी रही, उन्हें 9869 वोट मिले। इसी प्रकार से बीएसपी के विक्रमजीत को 1374 वोटों से ही संतोष करना पड़ा। कम्यूनिस्ट पार्टी के मनीराम को 1011, निर्दलीय धर्मबीर को 847, हरियाणा जनचेतना पार्टी के समुंदर सिंह को 712, निर्दलीय राजेश कुमार को 563, निर्दलीय सुरेंद्र कुमार को 407, निर्दलीय अमित कुमार को 404, समस्त भारतीय पार्टी के रणधीर सिंह को 364, समाजवादी पार्टी के ग्यासू को 346, निर्दलीय विद्या देवी को 254, हरियाणा लोकहित पार्टी के विजय को मात्र 128 वोट ही मिले। नरवाना विधानसभा क्षेत्र से 1108 मतदाताओं से सभी प्रत्याशियों को नकारते हुए नोटा का बटन दबाया। संतोष रानी को छोड़कर यहां सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई।

जुलाना से जीते आईएनएलडी के परमेंद्र सिंह ढुल
जुलाना विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल लोकदल के परमेंद्र सिंह ढुल ने कांग्रेस के धर्मेद्र सिंह ढुल को 22806 मतों से करारी मात दी। परमेंद्र सिंह ढुल को 54632 वोट हासिल किए। कांग्रेस के धर्मेद्र सिंह ढुल को 31826 मत हासिल किए। तीसरे नंबर पर बीएसपी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार डॉ. अरविंद शर्मा को 22286 वोट मिले। इसी प्रकार बीजेपी के संजीव बुआना को 12013 वोट हासिल कर पाए। कम्यूनिस्ट पार्टी के प्रकाश चंद्र को महज 984 वोट मिले। हरियाणा जनहित कांग्रेस के विशाल छोटा को 578, निर्दलीय सुरेश जागलान को 385, बहुजन मुक्ति पार्टी के मुकेश को 358, राष्ट्रीय आर्य राज सभा के विनोद लाठर को 248, निर्दलीय मनु देव को 161, निद्रलीय इंद्रजीत को 134 वोट ही मिले। यहां से 565 मतदाताओं ने सभी प्रत्याशियों को नकारते हुए नोटा का बटन दबाया। जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के धर्मेद्र सिंह ढुल तथा बीएसपी के डॉ. अरविंद शर्मा को छोड़कर सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई।

उचाना कलां विधानसभा सीट
बीजेपी प्रत्याशी प्रेमलता जीतीं
कुल वोट प्राप्त किए 79674
आईएनएलडी के दुष्यंत चौटाला हारे
कुल वोट प्राप्त किए
72194
जीत का अंतर 748क्
-----------------------
आईएनएलडी प्रत्याशी डॉ. हरिचंद मिढ़ा जीते
कुल प्राप्त वोट 31631
बीजेपी के सुरेंद्र सिंह बरवाला हारे
कुल प्राप्त वोट 29374
जीत का अंतर 2257
-----------------------------

नरवाना से आईएनएलडी प्रत्याशी पृथ्वी सिंह नंबरदार जीते
कुल प्राप्त वोट 72166
बीजेपी  की संतोष रानी हारी
कुल प्राप्त वोट 63014
हार का अंतर 9152
------------------------------
जुलाना से आईएनएलडी के परमेंद्र सिंह ढुल जीते
कुल प्राप्त वोट 54632
कांग्रेस के धर्मेद्र ढुल हारे
कुल प्राप्त वोट 31826
जीत का अंतर 22806

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें