फोटो गैलरी

Hindi Newsएमपी: स्वाइन फ्लू से चार दिन में 5 मौतें

एमपी: स्वाइन फ्लू से चार दिन में 5 मौतें

मध्य प्रदेश में स्वाइन फ्लू से पिछले चार दिनों में पांच लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। यह पहली बार है जब आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि की गई है और इसने राज्य सरकार के स्वाइन...

एमपी: स्वाइन फ्लू से चार दिन में 5 मौतें
एजेंसीSun, 15 Feb 2015 12:37 PM
ऐप पर पढ़ें

मध्य प्रदेश में स्वाइन फ्लू से पिछले चार दिनों में पांच लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।

यह पहली बार है जब आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि की गई है और इसने राज्य सरकार के स्वाइन फ्लू पर नियंत्रण करने और स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होने के किए गए दावे की पोल खोल दी है।

मध्य प्रदेश देश के उन राज्यों में है जहां स्वाइन फ्लू पूरी तरह पैर पसार चुका है। भोपाल, इंदौर सहित अन्य हिस्सों में मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की शनिवार को समन्वय समिति की बैठक में प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) प्रवीर कृष्ण ने बताया कि प्रदेश में स्वाइन फ्लू को लेकर पहले से सतर्क हो जाने के कारण स्थिति ज्यादा नहीं बिगड़ी है।

बीते चार दिनों में जिन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी हैं उनमें इंदौर के राम और अरविंद, धार के शेर सिंह, खरगोन के अब्दुल और दमोह की सावित्री मिश्रा हैं। इन रोगियों को स्वाइन फ्लू के साथ ही स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्या भी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें