फोटो गैलरी

Hindi Newsटीम इंडिया ने होली में घोला जीत का रंग, विंडीज को चार विकेट से हराया

टीम इंडिया ने होली में घोला जीत का रंग, विंडीज को चार विकेट से हराया

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी पारी की बदौलत भारत ने आईसीसी विश्व कप 2015 के मुकाबले में वेस्टइंडीज को चार विकेट से शिकस्त दी। भारत ने जीत के लिए 183 रन के लक्ष्य को...

टीम इंडिया ने होली में घोला जीत का रंग, विंडीज को चार विकेट से हराया
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 07 Mar 2015 01:40 PM
ऐप पर पढ़ें

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी पारी की बदौलत भारत ने आईसीसी विश्व कप 2015 के मुकाबले में वेस्टइंडीज को चार विकेट से शिकस्त दी। भारत ने जीत के लिए 183 रन के लक्ष्य को 39.1 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की ओर से धौनी ने 56 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद रहते हुए सर्वाधिक 45 रनों की पारी खेली।

प्रचंड फार्म में चल रही भारतीय टीम को सिर्फ 183 रन का छोटा स्कोर मिला लेकिन इस स्कोर पर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। वेस्टइंडीज ने भारत के सलामी बल्लेबाजों को सिर्फ 20 रन के स्कोर पर चलता कर दिया।

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेरोम टेलर ने सबसे पहले शिखर धवन (9) को आउट किया। उसके बाद उन्होंने रोहित शर्मा को 7 रन के निजी स्कोर पर विकेटकीपर रामदीन के हाथों कैच कराकर भारत की मुश्किलें बढ़ा दीं।

इसके बाद विराट कोहली मोर्चा संभालते हुए भारत को लक्ष्य की ओर तेजी से ले जाने लगे। लेकिन उन्होंने एक चूक की और वह अपना विकेट आंद्रे रसेल के हाथों खो बैठे। उन्होंने 36 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 33 रन की पारी खेली। एक और भारतीय बल्लेबाज आंजिक्या रहाणे भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और वह 14 रन बनाकर आउट हो गए। जिससे भारत की हालत पतली हो गई।

उसके बाद सुरेश रैना ने मोर्चा संभाला लेकिन वह भी बड़ी पारी नहीं खेल सके। वह 22 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद रविंद्र जडेजा भी सिर्फ 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनका विकेट आंद्रे रसेल को मिला।

वेस्टइंडीज टीम 44.2 ओवर में 182 रन पर ऑलआउट हो गई। एक समय पर 85 रन पर 7 विकेट खो चुकी वेस्टइंडीज को कप्तान जेसन होल्डर ने अपने शानदार अर्धशतक की बदौलत 182 रन के स्कोर तक पहुंचाया।photo1

जेसन होल्डर 57 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर कोहली को कैच दे बैठे। होल्डर ने 64 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के लगाए। कोमार रोच नाबाद लौटे।photo2

मोहम्मद शमी ने 8 ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। उमेश यादव ने 10 ओवर में 42 रन देकर दो विकेट लिए। जबकि आर अश्विन ने 9 ओवर में 38 रन देकर एक विकेट लिया। मोहित शर्मा ने 9 ओवर में 35 रन देकर एक विकेट झटका जबकि रवींद्र जडेजा ने 8.2 ओवर में 27 रन देकर दो विकेट चटकाए।photo3

वेस्टइंडीज ने पहला विकेट ड्वेन स्मिथ के रूप में गंवाया। स्मिथ 6 रन बनाकर शमी की गेंद पर धौनी को कैच थमा बैठे। मार्लन सैमुअल्स दो रन बनाकर रन आउट हो गए। क्रिस गेल 21 रन बनाकर शमी की गेंद पर मोहित शर्मा को कैच थमा बैठे। दिनेश रामदिन बिना खाता खोले उमेस यादव की गेंद पर बोल्ड हो गए। लेंडी सिमन्स 9 रन बनाकर मोहित शर्मा की गेंद पर कैच आउट हुए। जॉनथन कार्टर 21 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर शमी के हाथों कैच आउट हुए। आन्द्रे रसल 8 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट हो गए। डैरन सैमी 26 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट हो गए। जेरोम टेलर 11 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर आउट हुए।photo4   

इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कैरेबियाई टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा कि वाका की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी लग रही है और हम अच्छा स्कोर खड़ा कर उसका बचाव करना चाहेंगे। दूसरी ओर भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि यह विकेट दूसरी पारी में बहुत नहीं बदलेगी इसलिए वह लक्ष्य का पीछा करने को लेकर हताश नहीं हैं।photo5

कैरेबियाई टीम में स्पिन गेंदबाज सुलेमान बेन की जगह तेज गेंदबाज केमर रोच को बुलाया गया है, जबकि भारतीय टीम में मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार की जगह लेंगे। भारत अब तक अपने तीनों मैच पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ जीत चुका है तथा पूल-बी में छह अंकों के साथ शीर्ष पर है। दूसरी ओर कैरेबियाई टीम अब तक खेले चार में से दो मैच ही जीत सका है। आयरलैंड और द. अफ्रीका के हाथों उसे हार झेलनी पड़ी, जबकि पाकिस्तान और जिम्बाब्वे को हराने में वह कामयाब रहा है।

टीमें :
भारत : शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी।

वेस्टइंडीज : क्रिस गेल, ड्वेन स्मिथ, मार्लन सैमुअल्स, लेंडिल सिमंस, जोनाथन कार्टर, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), डैरेन सैमी, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर (कप्तान), जेरोम टेलर, केमर रोच।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें