फोटो गैलरी

Hindi Newsबर्थडे स्पेशल: पढ़े हरभजन सिंह से जुड़ी ये कॉट्रोवर्सीज़

बर्थडे स्पेशल: पढ़े हरभजन सिंह से जुड़ी ये कॉट्रोवर्सीज़

टीम इंड़िया के सबसे फेमस स्पिनरों में से एक हरभजन सिंह का आज जन्मदिन है। हरभजन आज 34 साल के हो गए। भारतीय टीम में जोरदार वापसी करने वाले हरभजन फील्ड के अंदर या फील्ड के बाहर दोनों जगह हमेशा चर्चा में...

बर्थडे स्पेशल: पढ़े हरभजन सिंह से जुड़ी ये कॉट्रोवर्सीज़
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 03 Jul 2015 01:01 PM
ऐप पर पढ़ें

टीम इंड़िया के सबसे फेमस स्पिनरों में से एक हरभजन सिंह का आज जन्मदिन है। हरभजन आज 34 साल के हो गए। भारतीय टीम में जोरदार वापसी करने वाले हरभजन फील्ड के अंदर या फील्ड के बाहर दोनों जगह हमेशा चर्चा में रहते हैं। हरभजन कई कॉट्रोवर्सीज़ से जुड़े रहे हैं...कभी किसी खिलाड़ी को बंदर कहते हैं या तो श्रीसंत को थप्पड़ मारते हैं, तो कभी मैदान पर सचिन तेंदुलकर के गले लगकर रोने लगते हैं।

उनके जन्मदिन पर आपको बताते हैं हरभजन से जुड़े विवाद:

 
श्रीसंथ को मारा थप्पड़

आईपीएल के दौरान हरभजन सिंह ने श्रीसंत को भरे मैदान पर सबके सामने एक थप्पड़ जड़ दिया था। अप्रैल, 2008 में मोहाली में हुए मुकाबले में वे मुंबई इंडियन्स की ओर से खेल रहे थे। इसी दौरान उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी श्रीसंत को मैदान में ही थप्पड़ जड़ दिया था। इसके कारण भज्जी पर 11 मैचों का प्रतिबंध और एक मैच की फीस का जुर्माना भी लगा था। photo1

गीता बासरा से अफेयर की खबरें

अभिनेत्री गीता बासरा और हरभजन के अफेयर की खबरें हमेशा चर्चा में रहती हैं। लेकिन दोनों ने कभी अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया है। कुछ सालों पहले गीता और हरभजन को साथ में लेट नाइट पार्टी करते करते देखा गया था। photo2

एड के लिए उतारी पगड़ी, सिख समुदाय भड़का
साल 2006 में हरभजन सिंह को अपने ही समुदाय के गुस्से का शिकार होना पड़ा था। उन्होंने एक एड के लिए अपनी पगड़ी उतारी थी। इस एड को लेकर सिख समुदाय ने कड़ा विरोध किया था। इससे पहले भी भज्जी बिना पगड़ी के रैम्प वॉक कर चुके हैं। photo3 photo4

सायमंड्स को कहा 'बंदर'

सायमंड्स ने जनवरी 2008 में भज्जी पर नस्लीय टिप्पणी करने का आरोप लगाया था। हरभजन ने उन्हें मैच के दौरान मैदान में बंदर कहा था। जिसके बाद आईसीसी ने भज्जी पर बैन लगा दिया था, लेकिन बाद में मामला सुलझ गया। photo5

पोंटिंग से भिड़े, जुर्माना लगा
हरभजन सिंह को पहली बार 1998 में वनडे टीम में शामिल किया गया था। भज्जी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया टूर पर भी गए थे। सीरीज के दौरान भज्जी और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग से कहा-सुनी हो गई। मामले की जांच में भज्जी दोषी पाए गए। भज्जी पर अंपायर्स और मैच रेफरी ने जुर्माना लगाया। photo6

अनुशासनहीनता पर हुई कार्रवाई
इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के दो साल में ही भज्जी पर अनुशासनहीनता के लिए कार्रवाई हो गई थी। मार्च, 2000 में नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए), बेंगलुरु ने उन्हें कैंप से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। वर्कआउट के समय भज्जी लाइन-अप नहीं होते थे और समय पर कैंप से मैदान पर नहीं पहुंचते थे। photo7

'चकर' हैं भज्जी?
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आते ही भज्जी की घातक गेंदबाजी देखकर कुछ अंपायरों को लगा कि यह चकर हैं और गलत तरीके से बॉलिंग करते हैं लेकिन जल्द ही आईसीसी की ओर से भज्जी को क्लीन चिट मिल गई। बाद में भज्जी ने आलोचना करने वाले अंपायरों को ही चकर कह डाला। photo8

पुलिस ऑफिसर से किया झगड़ा
अक्टूबर, 2006 में हरभजन सिंह और गुवाहाटी पुलिस ऑफिसर के बीच जमकर झगड़ा हुआ था। दरअसल, पुलिसवाले एक फोटोग्राफर को होटल के अंदर घुसने नहीं दे रहे थे, जबकि हरभजन सिंह इसके पक्ष में थे। photo9

बिना रजिस्ट्रेशन के चलाई कार, भरना जुर्माना
सितंबर, 2009 में चंडीगढ़ पुलिस ने उनके खिलाफ बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के हमर कार चलाने पर कार्रवाई की थी। दरसअल, पुलिस ने बिना रजिस्ट्रेशन कार चलाने से मना किया था, लेकिन भज्जी ने इसकी परवाह किए बिना हमर रोड पर दौड़ा दी। भज्जी पर 3 हजार रुपए का जुर्माना लगा था। photo10

मैदान पर शोएब अख्तर से भिड़े
2010 में खेले जा रहे एशिया कप मैच के दैरान मैदान में पाकिस्तानी गेंदबाद शोएब अख्तर और हरभजन भिड़ गए थे, दोनों ने पंजाबी में एक-दूसरे को गाली दी थीं। photo11

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें