फोटो गैलरी

Hindi Newsविश्वकप के बाद वनडे को अलविदा कह सकते हैं अफरीदी

विश्वकप के बाद वनडे को अलविदा कह सकते हैं अफरीदी

पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज और टी-20 टीम के नव-नियुक्त कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा है कि अगले साल होने वाले विश्व कप के बाद वह एकदिवसीय प्रारूप में अपने सफर को जारी रखने के बारे में विचार...

विश्वकप के बाद वनडे को अलविदा कह सकते हैं अफरीदी
एजेंसीSun, 21 Sep 2014 03:10 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज और टी-20 टीम के नव-नियुक्त कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा है कि अगले साल होने वाले विश्व कप के बाद वह एकदिवसीय प्रारूप में अपने सफर को जारी रखने के बारे में विचार करेंगे।

अफरीदी का लक्ष्य 2016 में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए मजबूत टीम तैयार करना है और वह इस पर ध्यान देना चाहते हैं।

वेबसाइट क्रिकइंफो के अनुसार, अफरीदी ने कहा, ‘‘मैं वनडे फॉर्मेट से अलग होने पर विचार कर सकता हूं क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मुझे ट्वेंटी-20 टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। मैं ट्वेंटी-20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की एक मजबूत टीम तैयार करना चाहता हूं जो फिर से यह खिताब जीत सके।’’

गौरतलब है कि बांग्लादेश में इसी साल हुए विश्व कप के बाद मोहम्मद हफीज ने ट्वेंटी-20 टीम के कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद हाल ही में अफरीदी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई।

अफरीदी ने कहा, ‘‘मैंने टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया क्योंकि मुझे लगा कि मैं ज्यादा योगदान नहीं कर पा रहा हूं। मुझे टेस्ट क्रिकेट में मजा भी नहीं आ रहा था। मैं सीमित ओवरों का क्रिकेट खेलना पसंद करता हूं लेकिन विश्व कप के बाद वनडे खेलते रहने पर मैं विचार करूंगा।’’

अफरीदी ने जुलाई 2010 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था। अफरीदी ने हालांकि, टीम की कप्तानी पद से हटाए जाने के बाद नाराज होते हुए मई-2011 में भी एकदिवसीय प्रारूप से संन्यास की घोषणा की थी, लेकिन फिर उसी साल नवंबर में वह राष्ट्रीय टीम में वापस आ गए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें