फोटो गैलरी

Hindi News44 वर्ष के हुये अनिल कुंबले

44 वर्ष के हुये अनिल कुंबले

पूर्व भारतीय कप्तान और देश एवं दुनिया के दिग्गज स्पिनरों में शुमार अनिल कुंबले आज 44 वर्ष के हो गये।          17 अक्टूबर 1970 को जन्मे कुंबले के नाम 619...

44 वर्ष के हुये अनिल कुंबले
एजेंसीFri, 17 Oct 2014 02:55 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व भारतीय कप्तान और देश एवं दुनिया के दिग्गज स्पिनरों में शुमार अनिल कुंबले आज 44 वर्ष के हो गये। 
       
17 अक्टूबर 1970 को जन्मे कुंबले के नाम 619 विकेट हैं और वह श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न के साथ सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं। अपनी तकनीक और सटीक प्रदर्शन के लिये जाने वाले कुंबले ने अप्रैल 1990 में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय वनडे टीम में पर्दापण किया था।
       
इसके एक वर्ष बाद ही कुंबले ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में भी कदम रखा और करीब 18 वर्षों तक राष्ट्रीय टीम में प्रतिनिधित्व किया। कुंबले ने अपने करियर में कई रिकॉर्ड अपने नाम किये जिसमें किसी मैच में सभी 10 विकेट लेने का असाधारण रिकॉर्ड भी एक है।
       
कुंबले ने वर्ष 1999 में फिरोजशाह कोटला में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में सभी 10 विकेट लिये थे। इससे पहले केवल जिम लेकर ने यह उपलब्धि हासिल की थी। लेकिन इसके बाद आज तक कोई अन्य बल्लेबाज इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं सका है।
        
इसके अलावा कुंबले ने ग्लेन मैकग्रा के टेस्ट क्रिकेट में 563 विकेट के रिकॉर्ड को वर्ष 2007 में तोड़ा और जनवरी 2008 में वह 600 विकेट के पार पहुंच गये। पूर्व स्पिनर के बेहतरीन रिकॉर्ड में किसी भारतीय गेंदबाज का बेहतरीन गेंदबाजी का रिकॉर्ड भी शामिल है जिसमें उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन में वेस्टइंडीज के खिलाफ मात्र 12 रन पर छह विकेट अपने नाम किये थे। 
         
पूर्व कप्तान का यह रिकॉर्ड 21 वर्ष तक रहा। इसके बाद स्टुअर्ट बिन्नी ने चार रन पर छह विकेट लेकर बेहतरीन गेंदबाजी के इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया। वर्ष 2007 में राहुल द्रविड़ के हटने के बाद कुंबले को टीम की कप्तानी सौंपी गई। कुंबले ने अपने करियर में 132 टेस्टों में 29.65 के औसत से 619 विकेट जबकि 271 वनडे मैचों में 30.89 के औसत से 337 विकेट अपने नाम किये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें