फोटो गैलरी

Hindi Newsन्यूजीलैंड से मिली हार से लिया सबक : क्लार्क

न्यूजीलैंड से मिली हार से लिया सबक : क्लार्क

भारत के खिलाफ गुरुवार को आईसीसी विश्व कप 2015 के सेमीफाइनल में जीत हासिल कर सातवीं बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान माइकल क्लार्क ने मैच के बाद जीत का श्रेय स्टीवन स्मिथ...

न्यूजीलैंड से मिली हार से लिया सबक : क्लार्क
एजेंसीFri, 27 Mar 2015 10:08 AM
ऐप पर पढ़ें

भारत के खिलाफ गुरुवार को आईसीसी विश्व कप 2015 के सेमीफाइनल में जीत हासिल कर सातवीं बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान माइकल क्लार्क ने मैच के बाद जीत का श्रेय स्टीवन स्मिथ की पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन को दिया।

माइकल क्लार्क ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से हमारे खिलाड़ियों ने शानदार क्रिकेट खेला। स्मिथ की पारी और फिर गेंदबाजों के प्रदर्शन ने इसमें अहम भूमिका निभाई।’’

स्मिथ ने इस मैच में 11 चौकों और दो छक्के की मदद से 105 रनों की पारी खेली जिसकी मदद से ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 328 रन बनाने में कामयाब रहा। जवाब में भारतीय टीम 46.5 ओवर में केवल 233 रनों पर सिमट गई।

क्लार्क के अनुसार, ‘‘ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड से मिली हार से हमने सबक लिया और खिलाड़ियों ने बेहतर तैयारी शुरू कर दी। हमें इसका फायदा भी मिला।’’

ऑस्ट्रेलियाई टीम के सातवीं बार विश्व कप के फाइनल में पहुंचने की उपलब्धि पर क्लार्क ने कहा, ‘‘फाइनल में पहुंचना गर्व की बात है। वहां हालांकि न्यूजीलैंड से मुकाबला आसान नहीं होगा। हम शुक्रवार को मेलबर्न के लिए रवाना होंगे। मानसिक रूप से हम खिताबी मुकाबले के लिए तैयार हैं, लेकिन शारीरिक तौर पर कुछ चुनौतियों से उबरना होगा।’’

क्लार्क ने साथ ही सभी ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों से अपील किया कि वे बड़ी संख्या में 29 मार्च को मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पहुंच कर फाइनल में टीम का समर्थन करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें