फोटो गैलरी

Hindi Newsवेस्टइंडीज ने बंगलादेश को 10 विकेट से रौंदा

वेस्टइंडीज ने बंगलादेश को 10 विकेट से रौंदा

बंगलादेश ने दूसरी पारी में कप्तान मुशफिकुर रहीम (116) के साहसिक शतक से खुद को पारी की हार की शर्मिदंगी से तो बचा लिया लेकिन टीम वेस्टइंडीज से पहला टेस्ट पांचवे और अंतिम दिन दस विकेट से हार गई।...

वेस्टइंडीज ने बंगलादेश को 10 विकेट से रौंदा
एजेंसीWed, 10 Sep 2014 03:34 PM
ऐप पर पढ़ें

बंगलादेश ने दूसरी पारी में कप्तान मुशफिकुर रहीम (116) के साहसिक शतक से खुद को पारी की हार की शर्मिदंगी से तो बचा लिया लेकिन टीम वेस्टइंडीज से पहला टेस्ट पांचवे और अंतिम दिन दस विकेट से हार गई।
       
वेस्टइंडीज ने बंगलादेश को दूसरी पारी में 314 रन पर निपटाया और उसे जीत के लिए 13 रन का लक्ष्य मिला। वेस्टइंडीज ने 2.4 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 13 रन बनाकर जीत हासिल की और दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। क्रिस गेल और पहली पारी में दोहरा शतक ठोकने वाले क्रैग ब्रेथवेट चार रन पर नाबाद रहे।
       
इससे पहले बंगलादेश ने सुबह पांच विकेट पर 256 से आगे खेलना शुरू किया। उसे पारी हार से बचने के लिए 46 रन और बनाने हैं ताकि वह वेस्टइंडीज को दोबारा बल्लेबाजी करने के लिये मजबूर कर सके। मुशफिकुर ने 70 और नासिर हुसैन ने सात रन से आगे खेलना शुरू किया। बंगलादेश का छठा विकेट 279 के स्कोर पर गिरा जब हुसैन 19 रन बनाकर आउट हुए।
       
मुशफिकुर ने एकतरफा संघर्ष करते हुए अपना तीसरा टेस्ट शतक बनाया। वह 243 गेंदों में 15 चौको और एक छक्के की मदद से 116 रन बनाकर आखिरी बल्लेबाज के रूप में 314 के स्कोर पर आउट हुए। दूसरे छोर पर तीन बल्लेबाज खाता खोले बिना निपट गए। बंगलादेश ने आखिरी चार विकेट 23 रन जोड़कर गंवा दिए।
       
वेस्टइंडीज की ओर से केमर रोच ने 64 रन देकर चार विकेट, शेनन ग्रैबियल ने 25 रन पर दो विकेट और सुलेमान बेन ने 44 रन पर दो विकेट लिए। वेस्टइंडीज की पहली पारी में 212 रन बनाने वाले ब्रेथवेट को मैच ऑफ द मैच घोषित किया गया।
       
संक्षिप्त स्कोर वेस्टइंडीज सात विकेट पर 484 रन पारी घोषित और बिना कोई विकेट खोए 13 रन। बंगलादेश  पहली पारी 182 रन और दूसरी पारी 314 रन।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें