फोटो गैलरी

Hindi Newsमैक्सवेल ने संदिग्ध गेंदबाजी पर कार्रवाई से खुशी जताई

मैक्सवेल ने संदिग्ध गेंदबाजी पर कार्रवाई से खुशी जताई

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने संदिग्ध गेंदबाजी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा हाल में की गई सख्त कार्रवाइयों पर खुशी जताई है। मैक्सवेल ने कहा...

मैक्सवेल ने संदिग्ध गेंदबाजी पर कार्रवाई से खुशी जताई
एजेंसीWed, 15 Oct 2014 02:55 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने संदिग्ध गेंदबाजी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा हाल में की गई सख्त कार्रवाइयों पर खुशी जताई है।

मैक्सवेल ने कहा कि इसमें भले थोड़ी देर हो चुकी है, लेकिन इससे अब मौजूद क्रिकेट में अधिक संख्या में पारंपरिक ऑफ स्पिन गेंदबाज देखने को मिलेंगे और इससे मैदान में गेंद और बल्ले के बीच संतुलन बढ़ेगा।

वेबसाइट पाकपैशन डॉट नेट पर मंगलवार को प्रसारित साक्षात्कार में मैक्सवेल ने कहा, ‘‘मुझे इस बात की खुशी है कि उन्होंने कम से कम कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि मेरा मानना है कि इसमें थोड़ी देर जरूर हो चुकी है।’’

गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए अपनी आतिशी पारियों से बल्लेबाज के रूप में अपनी क्षमता साबित कर चुके मैक्सवेल ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी स्पिन गेंदबाजी का भी लोहा मनवाया।

पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में आखिरी ओवर लेकर आए मैक्सवेल ने बिना कोई रन दिए दो विकेट चटका दिए और पाकिस्तान का सीरीज में सफाया कर दिया। गौरतलब है कि पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए सिर्फ दो रन चाहिए थे।

मैक्सवेल ने कहा, ‘‘अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब हम अधिक से अधिक पारंपरिक ऑफ स्पिन गेंदबाजों को देखे सकेंगे। मेरे खयाल से यह क्रिकेट के लिए अच्छा है तथा इससे मैदान में संतुलन भी बनेगा।’’

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें