फोटो गैलरी

Hindi Newsये 10 खिलाड़ी जो पहली बार करेंगे जिम्बाब्वे का दौरा

ये 10 खिलाड़ी जो पहली बार करेंगे जिम्बाब्वे का दौरा

नए कप्तान अजिंक्या रहाणे की अगुवाई में जिम्बाब्वे जाने वाली टीम इंडिया में 10 खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार जिम्बाब्वे का दौरा करेंगे।        राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने...

ये 10 खिलाड़ी जो पहली बार करेंगे जिम्बाब्वे का दौरा
एजेंसीSun, 05 Jul 2015 02:55 PM
ऐप पर पढ़ें

नए कप्तान अजिंक्या रहाणे की अगुवाई में जिम्बाब्वे जाने वाली टीम इंडिया में 10 खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार जिम्बाब्वे का दौरा करेंगे।
      
राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने जिम्बाब्वे के तीन वनडे और दो ट्वेंटी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरे के लिए जो 15 सदस्यीय टीम चुनी है उसमें 10 खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार जिम्बाब्वे जाएंगे। इस टीम में कप्तान अजिंक्या रहाणे ,वनडे टीम में वापसी करने वाले ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह, बल्लेबाज अंबाती रायुडू, ओपनर मुरली विजय और तेज गेंदबाज मोहित शर्मा पांच ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहले भी जिम्बाब्वे का दौरा कर चुके हैं।
      
धवल कुलकर्णी, मनीष पांडे, कर्ण शर्मा, मनोज तिवारी, स्टुअर्ट बिन्नी, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, संदीप शर्मा और रॉबिन उथप्पा के लिए जिम्बाब्वे का यह पहला दौरा होगा। photo1

धवल कुलकर्णी
धवल कुलकर्णी को पहचान आईपीएल से ही मिली। पिछले साल धवल ने इंग्लैंड के खिलाफ वन-डे डेब्यू किया, लेकिन कोई विकेट नहीं मिला। श्रीलंका के साथ वन-डे में जब उन्हें मौका मिला तो धवल ने अच्छे प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया। 26 साल के ही धवल ने सीरीज़ के 6 मैचों में 11 विकेट चटकाए। अब अगर जिंबाब्वे में धवल को गेंदबाजी का मौका मिलता है, तो यह उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है। photo2

अक्षर पटेल
अक्षर पटेल ने कई दावेदारों को पछाड़कर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप, 2015 का टिकट हासिल किया था। ज़ाहिर है, इससे उनके हौसले बुलंद हैं। जानकार अक्षर को लंबी रेस का घोड़ा मान रहे हैं, क्योंकि रणजी सीजन में अक्षर ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाया है। रणजी में खेले तीन मैचों में उनके बल्ले से 106 रन निकले हैं, जिनमें एक अर्द्धशतकीय पारी शामिल है। वहीं गेंदबाज़ी करते हुए इतने ही मैचों में 20 साल के अक्षर के नाम नौ विकेट भी दर्ज हैं। हां, अक्षर को उपमहाद्वीप के बाहर खेलने का अनुभव नहीं है, ऐसे में उन पर इस सीरीज़ में काफी दबाव रहेगा। वैसे, करियर के कुल 15 वन-डे मैचों में अक्षर ने अब तक 18 विकेट चटकाए हैं। photo3

स्टुअर्ट बिन्नी
स्टुअर्ट बिन्नी के वर्ल्डकप टीम चयन के दौरान काफी सवाल उठे थे। ऐसे में एस सीरीज़ में बिन्नी पर बेहतर प्रदर्शन करने का सबसे ज़्यादा दबाव होगा। टीम इंडिया को एक तेज़ गेंदबाज़ ऑल-राउंडर की हमेशा से ज़रूरत रही है, और यह बात टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने खुलकर कही भी है। 10 वन-डे मैचों में 14 विकेट ले चुके बिन्नी को लगातार मौके नहीं मिले हैं, सो, अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि उनका एस सीरीज़ में कैसे इस्तेमाल होगा। photo4

मनीष पांडे
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद मनीष पांडे को जिंबाब्वे दौरे के लिए चुना गया। मनीष ने आईपीएल में बेजोड़ पारियां खेलकर कोलकाता नाइटराइडर्स को जिताया। इससे पहले 2012 में पहली बार आईपीएल खिताब जीतने वाले केकेआर की जीत के नायक भी रहे। पांडे रणजी ट्रोफी में 70 मैचों में अभी तक 4832 रन बना चुके हैं। photo5

करण शर्मा
करण शर्मा भारतीय घरेलू टीम में वह रेलवे के लिए खेलते हैं। करण लेफ्ट हैंड बल्लेबाज है और लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं। 2007-08 में जम्मू कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्राफी मुकाबले से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था। रेलवे ने पदार्पण मैच में शतक जमाते हुए 232 गेंद पर 17 चौके की मदद से 120 रन बनाए थे। करण को सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 7 सीजन में 3.75 करोड़ रुपयों में खरीदा था। photo6

मनोज तिवारी
मनोज तिवारी ने भारतीय क्रिकेट टीम से लंबे समय से दूर रहे हैं। दूसरी श्रेणी के क्रिकेटरों में शामिल होकर वो काफी निराश भी थे। अब तक नौ वनडे में 253 रन बनाने वाले बंगाल के इस बल्लेबाज ने जिंबाब्‍वे के आगामी दौरे के बारे में कहा कि मैं खुले दिमाग के साथ वहां जा रहा हूं क्योंकि बहुत अधिक योजनाएं आपके मन को अव्यवस्थित कर सकती है। मैं नहीं जानता कि किस नंबर पर मैं बल्लेबाजी करुंगा। यदि दसवें ओवर में उतरता हूं कि मेरी रणनीति अलग होगी और 45वें ओवर में आता है तो अलग रणनीति के साथ क्रीज पर उतरुंगा। photo7

केदार जाधव
केदार जाधव की भारतीय वनडे टीम में वापसी हुई है। जाधव ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ प्रादर्पण किया था। हालांकि उन्होंने एक ही मैच खेला जिसमें वो 20 रन ही बना पाए। जाधव विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं लेकिन वो फुल-टाइम विकेटकीपर नहीं हैं। photo8

संदीप शर्मा
भारतीय टीम में जगह पाने वाले संदीप शर्मा अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज भी करेंगे। संदीप शर्मा को आइपीएल में शानदार प्रदर्शन का तोहफा मिला है। संदीप रणजी ट्रोफी में अभी तक 27 मैचों में 111 विकेट ले चुके हैं। photo9

भुवनेश्वर कुमार
केवल 17 साल की उम्र में पहले फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत करने वाले भुवनेश्‍वर पहली बार सुर्खियों में तब आए जब उन्होंने सचिन तेंदुलकर को जीरो पर पवेलियन भेजने का कमाल कर दिखया। जब भी मौका मिला है भुवनेश्वर ने गेंदबाजी के अलावा बल्‍ले से भी शानदार कमाल दिखाया। भुवनेश्वर अभी तक 47 मैचों में 48 विकेट ले चुके हैं। photo10

रॉबिन उथप्पा
आईपीएल के स्टार खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा अब टीम इंडिया के लिए भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। करीब एक साल बाद जिम्बाब्वे टूर पर उन्हें फिर खेलने का मौका मिला है और इसे वो हाथ से जाने नहीं देना चाहते। कई सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में उथप्पा को टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला है। इस दौरे पर धोनी के नहीं जाने से जहां टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे हैं, वहीं उथप्पा विकेटकीपर की भूमिका में होंगे।

भारत ने पहली बार 1992-93 में जिम्बाब्वे का दौरा किया था और तब खेला गया एकमात्र वनडे जीता था। लेकिन 1996-97 में जिम्बाब्वे में अपनी मेजबानी में भारत को एकमात्र वनडे में पराजित कर दिया था। उसके बाद 1998-99 में भारत ने जिम्बाब्वे में तीन वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से जीती थी।

भारत का जिम्बाब्वे का आखिरी दौरा 2013 में था जब टीम इंडिया ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पहली बार विदेशी जमीन पर 5-0 की क्लीन स्वीप हासिल की थी। राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और उपकप्तान विराट कोहली सहित कई सीनियर खिलाड़ियों को विश्राम देकर इस दौरे के लिए एक बिल्कुल ही अलग टीम चुनी है।
              
भारत और जिम्बाब्वे के बीच 1983 से अब तक कुल 57 मैच खेले गए हैं जिनमें भारत ने 45 जीते हैं, 10 हारे हैं और दो में कोई परिणाम नहीं निकला है। जिम्बाब्वे दौरे से पहले भारत ने बांग्लादेश का दौरा किया था और पहली बार बांग्लादेश से वनडे सीरीज 1-2 से गंवाई थी। लेकिन इस जिम्बाब्वे दौरे में युवा खिलाड़ियों और नए कप्तान से उम्मीद है कि वे बेहतर प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे।
             
वर्ष 2013 में भारत ने जब जिम्बाब्वे का दौरा किया था तब भी कई सीनियर खिलाड़ियों को विश्राम दिया गया था और टीम ने युवा विराट कोहली की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5-0 की क्लीन स्वीप की थी। भारत ने तब पहला वनडे छह विकेट, दूसरा 58 रन, तीसरा सात विकेट, चौथा नौ विकेट और पांचवां सात विकेट से जीता था। पांचों वनडे में टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में जिम्बाब्वे को धो दिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें