फोटो गैलरी

Hindi Newsविश्व कप के लिये बीसीसीआई ने चुने संभावित 30 खिलाड़ी

विश्व कप के लिये बीसीसीआई ने चुने संभावित 30 खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अगले साल होने वाले विश्व कप के लिये बीसीसीआई ने 30 संभावित खिलाड़ियों का चयन आज कर लिया है। संदीप पाटिल की अगुवाई वाली पांच सदस्यीय चयन समिति की बैठक में आज विश्व कप के...

विश्व कप के लिये बीसीसीआई ने चुने संभावित 30 खिलाड़ी
एजेंसीThu, 04 Dec 2014 08:04 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अगले साल होने वाले विश्व कप के लिये बीसीसीआई ने 30 संभावित खिलाड़ियों का चयन आज कर लिया है। संदीप पाटिल की अगुवाई वाली पांच सदस्यीय चयन समिति की बैठक में आज विश्व कप के लिये टीम इंडिया के लिये 30 संभावित खिलाड़ियों को चुना। 

30 संभावित खिलाड़ी :

कप्तान महेंद्र सिंह धौनी, शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, रॉबिन उथप्पा, विराट कोहली, सुरेश रैना, अंबति रायुडू, केदार जाधव, मनोज तिवारी, मनीष पांडे, रिद्धिमान साहा, संजू सैमसन, आर.अश्विन, परवेज़ रसूल, कर्ण शर्मा, अमित शर्मा, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, वरुण एरन, धवल कुलकर्णी, स्टुअर्ट बिन्नी, मोहित शर्मा, अशोक डिंडा. कुलदीप यादव और मुरली विजय।

जबकि विश्व कप 2011 विजेता रही टीम के सदस्य युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, हरभजन सिंह और आशीष नेहरा फिलहाल खराब फॉर्म में चल रहे हैं जिस वजह से इनको टीम में जगह नहीं मिली।

विश्व कप 2011 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे युवराज हाल ही में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं लिहाजा उन्हें चयनकर्ताओं ने टीम में शामिल नहीं किया। युवराज ने विजय हजारे ट्रॉफी में सिर्फ एक अर्धशतक जमाया और देवधर ट्रॉफी में उत्तरी क्षेत्र के लिये खेली एक पारी में नाकाम रहे।
     
चयनकर्ता सात जनवरी को अंतिम टीम का चयन करेंगे जिसे 14 फरवरी से 29 मार्च तक होने वाले विश्व कप के लिये आईसीसी को भेजा जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें