फोटो गैलरी

Hindi Newsसचिन ने मुद्गल समिति रिपोर्ट पर टिप्पणी से इंकार किया

सचिन ने मुद्गल समिति रिपोर्ट पर टिप्पणी से इंकार किया

भारतीय क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2013 में हुए कथित स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी के संबंध में मुद्गल समिति द्वारा सर्वोच्च न्यायालय को सौंपी गई रिपोर्ट पर सोमवार को...

सचिन ने मुद्गल समिति रिपोर्ट पर टिप्पणी से इंकार किया
एजेंसीMon, 24 Nov 2014 03:00 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2013 में हुए कथित स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी के संबंध में मुद्गल समिति द्वारा सर्वोच्च न्यायालय को सौंपी गई रिपोर्ट पर सोमवार को कोई भी प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया।

राज्य सभा सांसद तेंदुलकर ने कहा कि न्यायालय इस पूरे मामले को देख रही है ऐसे में किसी प्रकार की टिप्पणी करना ठीक नहीं होगा। सर्वोच्च न्यायालय सोमवार को मुद्गल समिति द्वारा जमा की गई रिपोर्ट पर एक बार फिर सुनवाई करेगी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष पद से हटाए गए एन. श्रीनिवासन के दामाद और चेन्नई सुपर किंग्स के टीम अधिकारी गुरुनाथ मयप्पन सट्टेबाजी में शामिल थे।

रिपोर्ट ने हालांकि स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी के आरोपों पर श्रीनिवासन को क्लीन चिट दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें