फोटो गैलरी

Hindi Newsभारत का लक्ष्य आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल करना

भारत का लक्ष्य आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल करना

भारतीय टीम नौ दिसंबर से एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज में जीत दर्ज करके आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष तीन में शामिल होने की कोशिश करेगी। भारत अभी...

भारत का लक्ष्य आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल करना
एजेंसीSun, 07 Dec 2014 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय टीम नौ दिसंबर से एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज में जीत दर्ज करके आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष तीन में शामिल होने की कोशिश करेगी। भारत अभी रैंकिंग में छठे स्थान पर है लेकिन महेंद्र सिंह धौनी की टीम यदि दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करती है तो उसके पास तीसरे स्थान पर पहुंचने का मौका है। ऑस्ट्रेलिया भी शीर्ष पर काबिज दक्षिण अफ्रीका से अंतर कम करना चाहेगा।

यदि भारत सीरीज 4-0 से जीत जाता है तो उसके 107 रेटिंग अंक हो जाएंगे और वह ऑस्ट्रेलिया से केवल एक अंक पीछे रहेगा जबकि 3-1 से जीत दर्ज करने पर भारतीय टीम के इंग्लैंड के समान 104 अंक रहेंगे हालांकि एलिस्टेयर कुक की टीम दशमलव में गणना पर थोड़ा आगे रहेगी।

ऑस्ट्रेलिया अभी 117 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है और वह दक्षिण अफ्रीका से सात अंक पीछे हैं। जहां तक भारत का सवाल है तो वह ऑस्ट्रेलिया से 21 अंक पीछे है। उसके 96 अंक हैं।

यदि सीरीज 2-2 से बराबर रहती है तो भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों वर्तमान रैंकिंग पर बने रहेंगे लेकिन ऑस्ट्रेलिया के 114 रेटिंग अंक और भारत के 99 रेटिंग अंक हो जाएंगे। लेकिन यदि ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 4-0 से जीत दर्ज करता है तो वह दक्षिण अफ्रीका और उसके बीच चार अंक का अंतर रह जाएगा और भारत सातवें स्थान पर खिसक जाएगा। ऑस्ट्रेलिया 3-1 से जीत दर्ज करता है तो उसके और दक्षिण अफ्रीका के बीच छह रेटिंग अंक का अंतर रहेगा। नंबर एक पर काबिज दक्षिण अफ्रीका 17 दिसंबर से सेंचुरियन में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा।

खिलाड़ियों की रैकिंग में टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (17) अभी भारत के सर्वोच्च रैंकिंग वाले बल्लेबाज हैं जबकि विराट कोहली 27वें और धौनी 30वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर छठे जबकि माइकल क्लार्क 11वें और स्टीवन स्मिथ 20वें स्थान पर हैं।

गेंदबाजों की रैंकिंग में रेयान हैरिस दोनों टीमों की तरफ से सर्वोच्च रैकिंग वाले गेंदबाज हैं। वह शीर्ष पर काबिज दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन से 54 अंक पीछे और हमवतन मिशेल जानसन (चौथे स्थान) से दो स्थान आगे हैं। भारत के सर्वोच्च रैंकिंग वाले गेंदबाज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (12वें) हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के पीटर सिडल से दो स्थान आगे हैं। अश्विन आलराउंडरों की सूची में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन के बाद दूसरे स्थान हैं।

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें