फोटो गैलरी

Hindi Newsगौड़ा ने अमेरिका में चक्का फेंक स्पर्धा जीती

गौड़ा ने अमेरिका में चक्का फेंक स्पर्धा जीती

भारत के दिग्गज चक्का फेंक खिलाड़ी विकास गौड़ा ने अपनी शानदार फार्म जारी रखते हुए अमेरिका के सेन डियोगो के ला जोला में ट्राइटन इनविटेशनल टूर्नामेंट में 65.75 मीटर के प्रयास के साथ अपनी स्पर्धा जीत...

गौड़ा ने अमेरिका में चक्का फेंक स्पर्धा जीती
एजेंसीTue, 28 Apr 2015 11:53 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत के दिग्गज चक्का फेंक खिलाड़ी विकास गौड़ा ने अपनी शानदार फार्म जारी रखते हुए
अमेरिका के सेन डियोगो के ला जोला में ट्राइटन इनविटेशनल टूर्नामेंट में 65.75 मीटर के प्रयास
के साथ अपनी स्पर्धा जीत ली।

राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और 2014 एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता गौड़ा ने
कुछ दिन पहले चुला विस्टा की तुलना में अपने प्रदर्शन में आधा मीटर का सुधार किया।

उन्होंने चुला विस्टा में 65. 25 मीटर के प्रयास के साथ अगस्त में बीजिंग में होने वाली विश्व
चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया था।

गौडा का कल यह प्रदर्शन रियो ओलंपिक के क्वालीफाइंग स्तर से सिर्फ 25 सेमी कम है। जमैका
के चाड राइट 65.03 मीटर के प्रयास के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि नीदरलैंड के एरिक
काडी 64. 45 मीटर की प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें