फोटो गैलरी

Hindi Newsसितंबर में पांव का ऑपरेशन करवाएंगे प्रायर

सितंबर में पांव का ऑपरेशन करवाएंगे प्रायर

इंग्लैंड के विकेटकीपर मैट प्रायर ने कहा कि वह अपने पांव की अकिलीज की समस्या से निजात पाने के लिये अगले महीने ऑपरेशन करवाएंगे। प्रायर पूरी फिटनेस हासिल करने के लिये पिछले महीने इंग्लैंड टीम से हट गये...

सितंबर में पांव का ऑपरेशन करवाएंगे प्रायर
एजेंसीSat, 16 Aug 2014 04:47 PM
ऐप पर पढ़ें

इंग्लैंड के विकेटकीपर मैट प्रायर ने कहा कि वह अपने पांव की अकिलीज की समस्या से निजात पाने के लिये अगले महीने ऑपरेशन करवाएंगे। प्रायर पूरी फिटनेस हासिल करने के लिये पिछले महीने इंग्लैंड टीम से हट गये थे। वह पांव और हाथ की चोट से परेशान हैं।

भारत के खिलाफ विकेट के पीछे और विकेट के आगे खराब प्रदर्शन से इस 32 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज की इंग्लैंड टीम में भूमिका पर पहले ही सवाल उठाये जा रहे थे। प्रायर के हटने के बाद भारत के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिये जोस बटलर को इंग्लैंड की टीम में चुना गया। प्रायर के आगे भी टीम से बाहर रहने की संभावना है क्योंकि ऑपरेशन से उबरने में उन्हें काफी समय लगेगा।

प्रायर ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, मैं अब भी आहत हूं। मैंने विशेषज्ञों और सर्जन को दिखाया। मेरे अकिलीज का चार सितंबर को आपरेशन होगा। अकिलीज मुख्य मुद्दा है। इसकी स्थिति वास्तव में बहुत खराब है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें