फोटो गैलरी

Hindi Newsनागपुर पिच पर 'पचड़ा', दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटरों ने की आलोचना

नागपुर पिच पर 'पचड़ा', दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटरों ने की आलोचना

क्रिकेट जगत की दिग्गज हस्तियों ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में बल्लेबाजों की कब्रगाह बनी नागपुर की पिच की कड़ी शब्दों में आलोचना की है। तीसरे टेस्ट मैच में नागपुर...

नागपुर पिच पर 'पचड़ा', दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटरों ने की आलोचना
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 27 Nov 2015 12:46 PM
ऐप पर पढ़ें

क्रिकेट जगत की दिग्गज हस्तियों ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में बल्लेबाजों की कब्रगाह बनी नागपुर की पिच की कड़ी शब्दों में आलोचना की है।

तीसरे टेस्ट मैच में नागपुर की जमाथा पिच पर पहले दिन 12 विकेट गिरे जबकि दूसरे दिन इस पिच पर दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी के बाकी आठ विकेट और दूसरी पारी में भारत ने अपने सभी 10 विकेट गंवा दिए। मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट में भी बिल्कुल ऐसा ही देखने को मिला था जिसमें तीन दिनों में ही रिजल्ट आ गया था।

ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने ट्विटर पर विकेट की आलोचना करते हुए लिखा, 'यह बेहद ही खराब विकेट है। पहले घंटे में विकेटों का पतझड़ लगा रहा।' वहीं ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट जितने निचले स्तर तक पहुंच गया है उसे देखना वास्तव में निराशाजनक है।'

पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा, 'मुझे लगता है कि आईसीसी को पूरी दुनिया में टेस्ट क्रिकेट के पिचों का निर्माण कराना शुरू कर देना चाहिए या फिर अंक काटना शुरू कर देना चाहिए जिससे टीमों की रैंकिंग पर सीधा असर पड़ेगा। तब तक हमें अखाड़े जैसी पिचें ही मिलती रहेंगी जहां गेंद मुश्किल से ही बल्ले पर आती है।'

दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस ने कहा, 'आप किसी स्पिनर से पूछिए कि क्या वह किसी सामान्य पिच पर गेंदबाजी करना चाहेगा जहां स्कोरबोर्ड पर 400 से अधिक रन टंगे हों या फिर वह किसी सूखी पिच पर गेंदबाजी करना चाहेगा जहां उसे केवल 200 रनों का ही बचाव करना हो। मुझे लगता है कि अधिकतर गेंदबाज पहला विकल्प ही चुनेंगे।'

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ट्वीट कर कहा, 'नागपुर की यह पिच टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से बेहद खराब है।' दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर रॉबिन पीटरसन ने कहा, 'क्रिकेट के इस फॉरमैट को टेस्ट क्रिकेट इसलिए कहते हैं क्योंकि इसमें सभी विभागों की परीक्षा होती है। लेकिन इस टेस्ट में ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है और पिच पूरी तरह से स्पिनरों के लिए मददगार साबित हो रही है।'

श्रीलंका के रोशन अबेसिंघे ने कहा, 'मुझे लगता है कि जैसी पिच हम अभी नागपुर में देख रहे हैं उसी तरह की पिचें अगर सभी देश तैयार करना शुरू कर दें तो हम तीन दिनों का टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू कर देंगे। इसे देखना निराशाजनक है।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें