फोटो गैलरी

Hindi Newsस्विंग के बादशाह एंडरसन ने तोड़ा बॉथम का रिकॉर्ड

स्विंग के बादशाह एंडरसन ने तोड़ा बॉथम का रिकॉर्ड

तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ड्रॉ रहे टेस्ट में अपने करियर का 384वां टेस्ट विकेट झटककर पूर्व गेंदबाज इयान बॉथम के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इसी के साथ वह इंग्लैंड की तरफ से सबसे...

स्विंग के बादशाह एंडरसन ने तोड़ा बॉथम का रिकॉर्ड
एजेंसीSat, 18 Apr 2015 03:42 PM
ऐप पर पढ़ें

तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ड्रॉ रहे टेस्ट में अपने करियर का 384वां टेस्ट विकेट झटककर पूर्व गेंदबाज इयान बॉथम के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इसी के साथ वह इंग्लैंड की तरफ से सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
         
32 वर्षीय एंडरसन ने अपने करियर के 100वें टेस्ट मैच में यह कारनामा कर दिखाया। जब उन्होंने ड्रॉ रहे पहले टेस्ट मैच के अंतिम सत्र में दिनेश रामदीन को 57 रन के निजी स्कोर पर स्लिप में एलेस्टेयर कुक के हाथों लपकवाया और इसी के साथ ही देश के पूर्व महान गेंदबाज इयान बॉथम के 383 विकेटों का आंकड़ा पार कर इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।   
       
एंडरसन ने इस उपलब्धि के बाद कहा कि कार्ड बनाने के बाद मेरी सबसे पहली भावनाएं यही थी कि हमने मैच में वापसी कर ली है। हमें उम्मीद थी कि हम यह मैच जीतने में कामयाब होंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका। मैं बहुत खुश हूं कि इस मौके पर मेरा परिवार यहां मौजूद है और बॉथम जैसे महान गेदबाज का रिकॉर्ड तोड़ना मेरे लिए सच में गर्व की बात है।’’
       
वहीं बॉथम ने एंडरसन के हाथों अपना रिकॉर्ड टूटने पर खुशी जताते हुए कहा कि मैं एंडरसन के लिए बहुत खुश हूं और यह रिकॉर्ड बचाए रखना उनके लिए चुनौतीपूर्ण साबित होगा। मैंने उन्हें नई तकनीकों को इजाद करते हुए देखा है और यह हमेशा से ही रोमांचक अनुभव रहा है। बहुत ही मामूली बदलावों के साथ इनस्विंग और आऊटस्विंग गेंद करना वाकई में मुश्किल है। उन्हें गेंदबाजी करते देखना एक सुखद एहसास है।’’

एंडरसन के इस रिकॉर्ड के बावजूद इंग्लैंड यह मुकाबला अपने नाम नहीं कर सका। उन्होनें कहा कि मैच में इयान बेल और गैरी बैलेंस के शतकों के बाद हम अच्छी स्थिति में आ गए थे पर जीत हासिल नहीं कर सके। हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन पिच में कुछ भी बाकी नहीं रहा था।’’ 
       
वर्ष 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले से टेस्ट क्रिकेट में पर्दापण करने वाले एंडरसन अपनी बेहतरीन स्विंग गेंदबाजी की क्षमता की बदौलत पिछले कुछ वर्षों से इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण की धार रहे हैं। वह एक मैच में दस विकेट लेने का कारनामा दो बार और पांच विकेट लेने का कारनामा 16 बार कर चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2008 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 43 रनों पर सात विकेट का है।
           
एंडरसन ने कहा कि मुझे लगता है कि अपने करियर की शुरुआत और वर्तमान में गेंदबाजी में अंतर यह है कि अब मैं अपना खेल बेहतर तरीके से समझ गया हूं। जब मैंने शुरुआत की थी तब मैं बस दौड़ता था और गेंद को तेजी के साथ फेंकता था लेकिन फिर बाद में मैंने अपनी तकनीक विकसित की। रिकॉर्ड बनाना कभी भी मेरा लक्ष्य नहीं रहा है। मैं तो बस इंग्लैंड के लिए अधिक से अधिक विकेट लेना चाहता हूं। टीम में अभी बहुत ही प्रतिभावान खिलाड़ी हैं जिन्हें पता है कि क्या करना है और मेरा मुख्य लक्ष्य अपना स्थान बनाए रखना है।’’

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें