फोटो गैलरी

Hindi Newsगांगुली ने टीम इंडिया में हरभजन की वापसी का किया स्वागत

गांगुली ने टीम इंडिया में हरभजन की वापसी का किया स्वागत

पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह की टीम इंडिया में वापसी का स्वागत करते हुए कहा कि उनके पास टीम में जगह बनाने का सुनहरा मौका है। गांगुली ने कहा कि हरभजन के लिये यह...

गांगुली ने टीम इंडिया में हरभजन की वापसी का किया स्वागत
एजेंसीTue, 30 Jun 2015 01:21 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह की टीम इंडिया में वापसी का स्वागत करते हुए कहा कि उनके पास टीम में जगह बनाने का सुनहरा मौका है। गांगुली ने कहा कि हरभजन के लिये यह वापसी शानदार है। मुझे उम्मीद है कि वह टीम में अपनी जगह को सुनिश्चित करने के लिये मिले मौके का भरपूर फायदा उठायेंगे। करीब चार वर्षों से वनडे टीम से बाहर चल रहे हरभजन को जिम्बाब्वे दौरे के लिये शामिल किया गया है।

102 टेस्ट और 228 वनडे मैचों का अनुभव रखने वाले ऑफ स्पिनर हरभजन को बंगलादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिये टीम में भी शामिल किया गया था। गांगुली ने इसके साथ ही बंगाल टीम के मनोज तिवारी के भी जिम्बाब्वे टीम में चुने जाने पर तारीफ करते हुए कहा कि पिछले कुछ समय से चोट से जूझ रहे मनोज के लिये यह सच में अच्छी खबर है। मैं मनोज के लिये बहुत खुश हूं और उन्हें सीरीज के लिये मेरी तरफ से शुभकामनायें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें