फोटो गैलरी

Hindi Newsटीचर्स डे पर तेंदुलकर ने आचरेकर सर को ऐसे किया 'सलाम'

टीचर्स डे पर तेंदुलकर ने आचरेकर सर को ऐसे किया 'सलाम'

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट के बल्लेबाजी के लगभग सभी बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज हैं। तेंदुलकर को क्रिकेट के भगवान तक का दर्जा दिया गया है, लेकिन इन सबके पीछे एक इंसान का सबसे बड़ा...

टीचर्स डे पर तेंदुलकर ने आचरेकर सर को ऐसे किया 'सलाम'
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 05 Sep 2015 12:03 PM
ऐप पर पढ़ें

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट के बल्लेबाजी के लगभग सभी बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज हैं। तेंदुलकर को क्रिकेट के भगवान तक का दर्जा दिया गया है, लेकिन इन सबके पीछे एक इंसान का सबसे बड़ा योगदान रहा है, तेंदुलकर के गुरु रमाकांत आचरेकर।

तेंदुलकर खुद भी यह बात कई दफा कह चुके हैं कि उनको इस मुकाम तक पहुंचाने में आचरेकर सर का बहुत बड़ा योगदान। तेंदुलकर ने टीचर्स डे के खास मौके पर एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस फोटो में वो अपने कोच रमाकांत आचरेकर के साथ नजर आ रहे हैं।

तेंदुलकर के सिक्कों की कहानी-

बचपन में तेंदुलकर जब शिवाजी पार्क जिमखाना ग्राउंड में ट्रेनिंग सेशन के लिए जाते थे तो उनके कोच स्टंप पर एक रुपये का सिक्का रखते थे। दिनभर अगर तेंदुलकर आउट नहीं होते थे तो यह सिक्का उन्हें मिल जाता था।

तेंदुलकर खुद भी कह चुके हैं उस दौरान कमाए गए सिक्के उनकी जिंदगी की सबसे यादगार कमाई है।

देखें आचरेकर सर के लिए तेंदुलकर का ट्वीट-

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें