फोटो गैलरी

Hindi NewsPHOTO: पहली बार ससुराल आए सुरेश रैना का भव्‍य स्‍वागत

PHOTO: पहली बार ससुराल आए सुरेश रैना का भव्‍य स्‍वागत

बामनौली की बेटी प्रियंका चौधरी के साथ शादी के बाद सोमवार को पहली बार क्रिकेटर सुरेश रैना अपनी ससुराल पहुंचे। गांव में पत्नी संग भगवान शिव की आराधना की। हनुमान मंदिर में प्रसाद ग्रहण किया। प्रियंका के...

PHOTO: पहली बार ससुराल आए सुरेश रैना का भव्‍य स्‍वागत
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 27 Jul 2015 06:38 PM
ऐप पर पढ़ें

बामनौली की बेटी प्रियंका चौधरी के साथ शादी के बाद सोमवार को पहली बार क्रिकेटर सुरेश रैना अपनी ससुराल पहुंचे। गांव में पत्नी संग भगवान शिव की आराधना की। हनुमान मंदिर में प्रसाद ग्रहण किया। प्रियंका के चाचा के घर सुरेश रैना की जमकर खातिर हुई।photo1

क्रिकेट स्टार सुरेश रैना और बामनौली निवासी प्रियंका चौधरी की शादी तीन अप्रैल को दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में हुई थी। शादी के बाद सोमवार को सुरेश रैना पत्नी प्रियंका के साथ ससुराल बामनौली गांव पहुंचे। उनके साथ प्रियंका के पिता तेजपाल सिंह, मां सुशीला, भाई अभिषेक, विवेक, भाभी मुक्ता और नेहा भी थी। चार कारों में सवार आए परिजन सबसे पहले गांव में माता के थान पर पहुंचे। वहां पर पूजा-अर्चना के बाद पास ही शिव मंदिर में सुरेश रैना और प्रियंका ने शिवलिंग पर जल चढ़ाया। इसके बाद हनुमान मंदिर में प्रसाद चढ़ाया।photo2

इसके बाद गांव के बाहर बने बामनौली के प्रसिद्ध नागेश्वर मंदिर में दम्पति ने पूजा की। सभी लोग प्रियंका के चाचा जयप्रकाश के घर पहुंचे। वहां पर दामाद की जमकर आवभगत की गई। सुरेश रैना से मिलने के लिए जयप्रकाश के मकान के पास भी भीड़ लगी रही। वहां भोजन करने के बाद सभी लोग प्रियंका के परिवार की पुश्तैनी हवेली पहुंचे।photo3

एक झलक के लिए सुबह से डेरा डाला
मंदिर में ही सुबह सुरेश रैना की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई सुरेश रैना से मिलने को बेताब था। कुछ बच्चे क्रिकेट के बैट लेकर वहां पहुंच गए और रैना से बैट पर ऑटोग्राफ लिए। माता के थान से लेकर मंदिर तक जाने वाले रास्ते पर दोनों तरफ की दीवारों पर लोग चढ़े हुए थे। प्रियंका के चाचा जयप्रकाश के घर भी काफी भीड़ जुटी रही। रैना को देखने के लिए लोग दीवारों पर चढे़ हुए थे। रैना करीब दो घंटे तक यहां पर रहे। इस दौरान ऑटोग्राफ लेने वालों की भीड़ लग गई।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें