फोटो गैलरी

Hindi Newsटॉप स्कोरर बनना अच्छा लग रहा है: वॉर्नर

टॉप स्कोरर बनना अच्छा लग रहा है: वॉर्नर

आईपीएल आठ में 378 रनों के साथ शीर्ष पर चल रहे सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा कि टॉप स्कोरर बनकर उन्हें अच्छा लग रहा है।        वॉर्नर की 28 गेंदों...

टॉप स्कोरर बनना अच्छा लग रहा है: वॉर्नर
एजेंसीSun, 03 May 2015 01:49 PM
ऐप पर पढ़ें

आईपीएल आठ में 378 रनों के साथ शीर्ष पर चल रहे सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा कि टॉप स्कोरर बनकर उन्हें अच्छा लग रहा है।
      
वॉर्नर की 28 गेंदों पर 61 रनों की आतिशी पारी की बदौलत हैदराबाद ने चोटी पर चल रही चेन्नई सुपरकिंग्स को शनिवार को 22 रन से हरा दिया था। मैच के बाद वॉर्नर ने कहा कि जाहिर है टॉप रन स्कोरर बनना अच्छा लग रहा है लेकिन मेरा काम टीम को अच्छी शुरुआत देना है। मैंने और शिखर धवन ने यह काम बखूबी किया।
        
उन्होंने कहा कि इतनी अच्छी विकेट के लिए निरीक्षकों को श्रेय जाता है। आशीष रेड्डी ने महत्वपूर्ण ओवरों में अच्छी गेंदबाजी कर मैच का पासा पलट दिया। मैंने और धवन ने अच्छी कोशिश की और टीम को बेहतर शुरुआत दी इसलिए मध्य ओवरों में बल्लेबाजी करनी आसान हुई। कई बार थोड़ी दिक्कतें आती है लेकिन इस मैच में ऐसा नहीं हुआ।’’
       
वहीं चेन्नई के कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी ने कहा कि किसी भी मैदान पर 190 के लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल होता है। हमने शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी नहीं की और छोटी गेंद ज्यादा फेंकी। हम अपनी गेंदबाजी की वजह से हारे। हमने गलत समय पर विकेट गंवाए। मैं और फाफ डु प्लेसी एक ही ओवर में आउट हुए और वहां से सबकुछ बिगड गया। अगर गेंदबाज मैदान पर गेंदबाजी नहीं करेंगे तो यह अच्छा नहीं दिखता लेकिन डेविड वॉर्नर को बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए श्रेय जाता है।’’

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें