फोटो गैलरी

Hindi Newsजिम्बाब्वे का सूपड़ा साफ करना चाहेगा वेस्टइंडीज

जिम्बाब्वे का सूपड़ा साफ करना चाहेगा वेस्टइंडीज

स्थानीय राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के बीच खेली जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के अंतिम मैच में मेजबान टीम सूपड़ा साफ के इरादे से...

जिम्बाब्वे का सूपड़ा साफ करना चाहेगा वेस्टइंडीज
Tue, 26 Feb 2013 04:11 PM
ऐप पर पढ़ें

स्थानीय राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के बीच खेली जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के अंतिम मैच में मेजबान टीम सूपड़ा साफ के इरादे से उतरेगी।

वेस्टइंडीज के कप्तान ड्वेन ब्रावों ने कहा कि वेस्टइंडीज टीम जिम्बाब्वे का सूपड़ा साफ का प्रयास करेगी।

वेस्टइंडीज ने गत रविवार को खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में जिम्बाब्वे को 7 विकेट से हराकर सीरीज़ पर पहले ही कब्जा कर लिया है और 2-0 से बढ़त बना ली है। ब्रावो ने कहा कि उनकी टीम आक्रामक क्रिकेट खेलेगी और सीरीज़ में अजेय रहना चाहेगी।

ब्रावो ने कहा कि मंगलवार को हम चाहे पहले बल्लेबाजी करे या गेंदबाजी। हमारी पूरी टीम की कोशिश रहेगी कि मैच के दौरान हम एक बार फिर से बेहतरीन प्रदर्शन करें और सीरीज़ को 3-0 से जीतें।

वहीं, पिछले मैच में 6 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज डरेन ब्रावो ने कहा कि ये 6 विकेट मेरा विश्वाश वापस हासिल करने में जरुर मदद करेंगे। मैं चाहता हूं की आगे बेहतर प्रदर्शन करूं और उम्मीद है की मुझे किसी तरह की कोई चोट न लगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें