फोटो गैलरी

Hindi Newsइंग्लैंड सेमीफाइनल में, दक्षिण अफ्रीका बाहर

इंग्लैंड सेमीफाइनल में, दक्षिण अफ्रीका बाहर

मैराथन मुकाबले में मेजबान दक्षिण-अफ्रीका को 22 रनों से हराकर इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। दूसरी ओर मेजबान दक्षिण अफ्रीका को अपने ही घर में टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। सुपरस्पोर्ट...

इंग्लैंड सेमीफाइनल में, दक्षिण अफ्रीका बाहर
एजेंसीMon, 28 Sep 2009 12:08 PM
ऐप पर पढ़ें

मैराथन मुकाबले में मेजबान दक्षिण-अफ्रीका को 22 रनों से हराकर इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। दूसरी ओर मेजबान दक्षिण अफ्रीका को अपने ही घर में टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है।

सुपरस्पोर्ट पार्क क्रिकेट ग्राउंड पर दक्षिण अफ्रीकी टीम 324 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 301 रन ही बना सकी। कप्तान ग्रीम स्मिथ ने शानदार 141 रन बनाए। स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर ओवेस शाह के हाथों लपके जाने से पहले स्मिथ ने अपनी इस शानदार पारी में 134 गेंदों का समना किया और गेंद को 16 बार सीमा रेखा के पार पहुंचाया।

दक्षिण-अफ्रीका का कोई दूसरा बल्लेबाज अपने कप्तान का साथ लंबे समय तक नहीं दे सका और यही हार की सबसे बड़ी वजह रही। एबी डीविलियर्स ने 36 और हर्शल गिब्स ने 22 रनों की पारी खेली।

इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवरों में 42 रन देकर तीन विकेट चटकाए। ब्रॉड ने भी 10 ओवरों में 67 रन खर्च करके तीन विकेट लिए।

इससे पहले इंग्लैंड ने निर्धारित आठ विकेट पर 323 रन बनाए। ओवस शाह ने 98 और पॉल कोलिंगवुड ने 82 रन बनाए। इनके अलावा इयान मॉर्गन ने 34 गेंदों पर तेजी से 67 रन बनाए, जिसमें चार चौके और पांच छक्के शामिल थे। शाह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

 

स्कोर बोर्ड (आठवां मैच, ग्रुप-बी)

इंग्लैंड 50 ओवर में आठ विकेट पर 323 रन
स्ट्रॉस को बाउचर बो पारनेल 25
डेनली का डुमिनी बो कैलिस 21
शाह का बाउचर बो बोथा 98
कॉलिंगवुड बो पारनेल 82
मोर्गन का स्मिथ बो स्टेन 67
राइट रन आउट (पारनेल) 8
बोपारा का मोर्कल बो बोथा 1
ब्रॉड बो पारनेल 0
स्वान नाबाद 8
एंडरसन नाबाद 2
अतिरिक्त: 11
विकेट पतन: 1-48. 2-59, 3-222, 4-262, 5-291, 6-295, 7-297, 8-320

गेंदबाजी
स्टेन 10-0-59-1
पारनेल 10-2-60-3
कैलिस 3-0-14-1
मोर्कल 6-0-45-0
मर्व 9-0-67-0
बोथा 9-0-56-2
डुमिनी 3-0-17-0


दक्षिण अफ्रीका 50 ओवर में नौ विकेट पर 301 रन
स्मिथ का शाह बो ब्रॉड 141
गिब्स का राइट बो एंडरसन 22
कैलिस का डेनली बो ब्रॉड 12
डीविलियर्स का डेनली बो कॉलिंगवुड 36
डुमिनी बो स्वान 24
बाउचर बो एंडरसन 8
मोर्कल रन आउट (मोर्गन) 17
बोथा का ऑनियंस बो ब्रॉड 0
मर्वे बो एंडरसन 0
पारनेल नाबाद 10
स्टेन नाबाद 17
अतिरिक्त: 14
विकेट पतन: 1-42, 2-64, 3-142, 4-206, 5-230, 6-255, 7-255, 8-263, 9-274

गेंदबाजी
एंडरसन 10-0-42-3
ऑनियंस 7-0-52-0
ब्रॉड 10-0-67-3
राइट 5-0-31-0
कॉलिंगवुड 10-0-58-1
स्वान 8-0-43-1

टॉस- इंग्लैंड ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला
मैन ऑफ द मैच- ओवेस शाह (89 गेंदों पर 98 रन)

इंग्लैंड ने दक्षिण-अफ्रीका को 22 रनों से मात दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें