फोटो गैलरी

Hindi Newsआईसीसी अमेरिका टी20 : बेकर बने कप्तान

आईसीसी अमेरिका टी20 : बेकर बने कप्तान

ओरलेंडो बेकर को अगले महीने फ्लोरिडा के लॉडरडेल में शुरू होने वाले आईसीसी अमेरिकाज डिवीजन वन ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के लिए अमेरिकी टीम का कप्तान बनाया गया...

आईसीसी अमेरिका टी20 : बेकर बने कप्तान
Thu, 28 Feb 2013 03:41 PM
ऐप पर पढ़ें

अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी ओरलेंडो बेकर को अगले महीने फ्लोरिडा के लॉडरडेल में शुरू होने वाले आईसीसी अमेरिकाज डिवीजन वन ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के लिए अमेरिकी टीम का कप्तान बनाया गया है।

बेकर को दूसरी बार टीम की कमान सौंपी गई है, इससे पहले वह वर्ष 2008 में गुयाना में खेले गए डब्ल्यूआईसीबी टूर्नामेंट (50 ओवर) में कप्तानी कर चुके हैं।

वर्ष 2012 में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आईसीसी विश्वकप क्वालीफायर का हिस्सा रहे नौ खिलाड़ियों को इस बार 14 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी गई है। यह टीम 19 से 25 मार्च तक बहामा, बरमूडा, केमैन द्वीप-समूह और सूरीनाम के खिलाफ डबल राउंड-रॉबिन सीरीज़ खेलेगी।

आईसीसी अमेरिकाज डिवीजन वन ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें इस वर्ष के अंत में यूएई में होने वाले आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्वकप क्वालीफायर में हिस्सा लेने वाली 16 टीमों में शामिल हो जाएंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें