फोटो गैलरी

Hindi Newsश्रीलंका की इंग्लैंड को एक विकेट से हराया

श्रीलंका की इंग्लैंड को एक विकेट से हराया

गत चैम्पियन इंग्लैंड को श्रीलंका ने आईसीसी महिला विश्व कप क्रिकेट के ग्रुप-ए के मैच में एक विकेट से हरा दिया। श्रीलंका ने 239 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट गवांकर 244 रन...

श्रीलंका की इंग्लैंड को एक विकेट से हराया
एजेंसीFri, 01 Feb 2013 04:52 PM
ऐप पर पढ़ें

गत चैम्पियन इंग्लैंड को श्रीलंका ने आईसीसी महिला विश्व कप क्रिकेट के ग्रुप-ए के मैच में एक विकेट से हरा दिया। श्रीलंका ने 239 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट गवांकर 244 रन बनाए।
 
श्रीलंका की सलामी बल्लेबाज़ चमारी अटापट्टू (62), यसादा मेंडिस (42) और एशानी कौशल्या (56)  की बदौलत श्रीलंका ने 50 ओवर में 239 का लक्ष्य हासिल किया।

इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाज़ कैथरीन ब्रंट, जोर्जिया एल्विस और एरन ब्रिंडल ने दो-दो विकेट झटके जबकि डेनियल हेज़ल, जेनी गन ने एक-एक विकेट लिए।
   
इससे पहले श्रीलंका पिछले आठ मैचों में इंग्लैंड से जीत नहीं सका था। इंग्लैंड की शुरूआत आज अच्छी नहीं रही और उसने तीन विकेट जल्दी गंवा दिये। इसके बाद चौथे और छठे विकेट के लिये अच्छी साझेदारियों के दम पर उसने वापसी की।
    
एक समय तीन विकेट 29 रन पर गंवाने के बाद एरान ब्रिंडल (31) और हीथर नाइट (38) ने चौथे विकेट के लिये 100 गेंद में 64 रन जोड़े। इन दोनों के आउट होने के बाद जेनी गन (52) और एमी जोंस (41) ने छठे विकेट के लिये 101 गेंद में 83 रन की साझेदारी की।
     
इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों ने आखिरी 30 गेंद में 59 रन बनाये। कैथरीन ब्रंट ने पांच गेंद में 12 रन जोड़े जबकि डेनियेले हेजल 19 रन बनाकर नाबाद रही। श्रीलंका के लिये कौशल्या लोकूसूरिया, चमनी सेनेवीरत्ने और कप्तान शशिकला सिरिवर्धने ने दो-दो विकेट लिये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें