फोटो गैलरी

Hindi Newsडीएलएफ ने सुप्रीम कोर्ट में जमा किए 100 करोड़ रुपये

डीएलएफ ने सुप्रीम कोर्ट में जमा किए 100 करोड़ रुपये

निर्माण क्षेत्र की कंपनी डीएलएफ ने गुरुवार को सर्वोच्च न्यायालय के पंजीयक के पास 100 करोड़ रुपये जमा कराए। यह रकम डीएलएफ पर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग द्वारा लगाए गए 630 करोड़ रुपये के अर्थ दंड के...

डीएलएफ ने सुप्रीम कोर्ट में जमा किए 100 करोड़ रुपये
एजेंसीThu, 27 Nov 2014 01:13 PM
ऐप पर पढ़ें

निर्माण क्षेत्र की कंपनी डीएलएफ ने गुरुवार को सर्वोच्च न्यायालय के पंजीयक के पास 100 करोड़ रुपये जमा कराए। यह रकम डीएलएफ पर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग द्वारा लगाए गए 630 करोड़ रुपये के अर्थ दंड के तहत जमा कराई गई है। आयोग ने गुड़गांव में फ्लैट खरीदारों के लिए कथित एक पक्षीय समझौते को लेकर डीएलएफ पर यह जुर्माना लगाया है।

वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने सुनवाई को शुक्रवार तक स्थगित करने की मांग करते हुए न्यायमूर्ति अनिल आर. दवे की अध्यक्षता वाली सर्वोच्च न्यायालय की पीठ से कहा कि डीएलएफ अपनी प्रमाणिकता के तौर पर शीर्ष अदालत के पंजीयक के पास 100 करोड़ रुपये जमा कर रही है। साल्वे ने अदालत के सामने 100 करोड़ रुपये का चेक पेश किया।

डीएलएफ ने अदालत के पंजीयक के पास अब तक 150 करोड़ रुपये जमा किए हैं। इससे पहले डीएलएफ 50 करोड़ रुपये जमा कर चुका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें