फोटो गैलरी

Hindi Newsसेंसेक्स में 416 अंक का उछाल

सेंसेक्स में 416 अंक का उछाल

केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा लंबे समय से अटके जीएसटी विधेयक को मंजूरी दिए जाने के बीच निचले स्तर पर मौजूद दिग्गज शेयरों में जबरदस्त लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 416 अंक उछलकर बंद हुआ, जबकि...

सेंसेक्स में 416 अंक का उछाल
एजेंसीThu, 18 Dec 2014 05:05 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा लंबे समय से अटके जीएसटी विधेयक को मंजूरी दिए जाने के बीच निचले स्तर पर मौजूद दिग्गज शेयरों में जबरदस्त लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 416 अंक उछलकर बंद हुआ, जबकि निफ्टी ने फिर से 8,100 अंक का स्तर हासिल कर लिया।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा मौद्रिक नीति अपरिवर्तित रखने से वैश्विक बाजारों में आई तेजी का भी घरेलू बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 416.44 अंक चढ़कर 27,126.57 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में 31 अक्टूबर के बाद का यह सबसे बड़ा उछाल है। 31 अक्टूबर को सेंसेक्स 519.50 अंक मजबूत हुआ था। कमजोर आर्थिक आंकड़ों व व्यापार घाटा बढ़ने से पिछले पांच सत्र में सेंसेक्स को 1,120.97 अंक का नुकसान उठाना पड़ा था।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 129.50 अंक की बढ़त के साथ 8,159.30 अंक पर बंद हुआ। आज की तेजी में स्मॉल कैप व मिड कैप शेयर भी शामिल रहे। सेंसेक्स के 30 में से 27 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें